Home > Chunav > तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर में दहाड़े तेज प्रताप! ‘भाई’ को लेकर कह दी ऐसी-ऐसी बातें; जानकर उड़ेंगे होश

तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर में दहाड़े तेज प्रताप! ‘भाई’ को लेकर कह दी ऐसी-ऐसी बातें; जानकर उड़ेंगे होश

Tej Pratap News: बिहार विधानसभा चुनाव में बीएस दो दिन बाकी हैं. उससे पहले पक्ष-विपक्ष में अच्छी खासी तकरार देखने को मिल रही है. दरअसल, बिहार चुनाव के सियासी घमासान में भाई-भाई के बीच सियासी फाइट देखने को मिल रही है.

By: Heena Khan | Published: November 4, 2025 12:55:11 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बीएस दो दिन बाकी हैं. उससे पहले पक्ष-विपक्ष में अच्छी खासी तकरार देखने को मिल रही है. दरअसल, बिहार चुनाव के सियासी घमासान में भाई-भाई के बीच सियासी फाइट देखने को मिल रही है. लालू यादव के दोनों बेटों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में प्रचार किया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने जनशक्ति जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रेम कुमार के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरे झंडे वाली राजद पार्टी नकली है. लालू जी की असली पार्टी (जनशक्ति जनता पार्टी) यही है. हरा वाला जयचंद के जाल में फंसा है, असली अर्जुन तो राघोपुर से प्रेम कुमार हैं.

भाई के गढ़ में तेज प्रताप की दहाड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजप्रताप ने लिखा कि जनसभा में हज़ारों लोगों की उपस्थिति और उनका बहुमूल्य आशीर्वाद इस बात का प्रमाण है कि जनशक्ति जनता दल (जद) राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भी भारी जीत हासिल कर रहा है. 6 नवंबर को, कृपया प्रेम कुमार जी को जनशक्ति जनता दल के चुनाव चिन्ह ब्लैकबोर्ड के लिए अपना समर्थन दें और उनकी भारी जीत सुनिश्चित करें.

तेजस्वी ने महुआ में दिखाया दम 

इससे पहले रविवार को, तेजस्वी यादव ने वैशाली के महुआ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजद उम्मीदवार मुकेश रोशन के लिए वोट मांगे. रैली के दौरान, तेजस्वी ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव, जो महुआ से जनशक्ति जनता दल (जद) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, का भी कई बार अप्रत्यक्ष रूप से ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं है और लालू यादव (राजद सुप्रीमो) ने मुकेश रोशन को महुआ से टिकट दिया है.

कांग्रेस के ही नेता ने बजा दिया तेजस्वी का गेम! बिहार चुनाव से पहले शशि थरूर ने खेला ऐसा कार्ड, गद्दी हासिल करना होगा मुश्किल

Advertisement