Bihar Chunav: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का कारण अपने छोटे भाई के विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की मदद करना है. दरअसल, आज पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह अपने आवास पर महिलाओं और पुरुषों को खुद खाना परोसते नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि शुक्रवार की देर रात राघोपुर विधानसभा से बाढ़ पीड़ित कुछ महिलाएं और पुरुष मेरे आवास के बाहर सुरक्षा कक्ष में आकर बैठ गए. जैसे ही मुझे इसकी जानकारी मिली, मैं तुरंत खुद गेट पर पहुंचा और सभी महिलाओं और पुरुषों से उनका हालचाल पूछा.
तेज प्रताप शेयर की वीडियो
तेज प्रताप यादव ने लिखा कि हमने सभी लोगों को अपने आवास के अंदर ले लिया और सभी के लिए भोजन, पानी और रहने की उचित व्यवस्था की और कुछ आर्थिक मदद भी की. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि गरीबों और ज़रूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है. तेज प्रताप यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. अब यह मामला इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि तेज प्रताप अपने भाई की विधानसभा पर ख़ास ध्यान दे रहे हैं.
छोटे भाई की विधानसभा पर तेज प्रताप का ख़ास ध्यान
अभी दो दिन पहले ही तेज प्रताप यादव का राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटते हुए एक वीडियो भी सामने आया था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. दौरे के दौरान वे एक बाढ़ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. घर के दरवाज़े पर चारपाई पर बैठने के बाद उन्होंने वहीं पानी से अपना मुंह धोया और फिर अंदर जाकर परिवार से बात की.
hindi diwas 2025: कौन सी है हिंदी की पहली कहानी और उपन्यास? क्या आपके पास है इसका जवाब?