Bihar Election 2025 Second Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है. दोपहर 3:00 बजे के बाद 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ. किशनगंज में 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद पूर्णिया (64.22 प्रतिशत), कटिहार (63.80 प्रतिशत), जमुई (63.33 प्रतिशत) और बांका (63.03 प्रतिशत) का स्थान रहा.
जिलेवार यहां देखें आंकड़े (See district wise figures here)
- अररिया 59.80
- अरवल 58.26
- औरंगाबाद 60.59
- बांका 63.03
- भागलपुर 58.37
- गया 62.74
- जहानाबाद 58.72
- जमुई 63.33
- कैमूर 62.26
- कटिहार 63.80
- किशनगंज 66.10
- मधुबनी 55.53
- नवादा 53.17
- पश्चिम चंपारण 61.99
- पूर्णिया 64.22
- पूर्वी चंपारण 61.92
- रोहतास 55.92
- शिवहर 61. 85
- सीतामढ़ी 58.32
- सुपौल 62.06
यह भी पढ़ें:-
एक्जिट पोल के बीच बिहार कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, कद्दावर नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पहले और दूसरे चरण में हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग (Record breaking voting took place in the first and second phases)
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें शाम 6 बजे तक रिकॉर्ड 68.88 प्रतिशत मतदान हुए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कटिहार में 78.86 प्रतिशत मतदान, किशनगंज 78. 15 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा पहले चरण में भी रिकॉर्ड 64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
दूसरे चरण में कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे? (How many candidates were in the fray in the second phase?)
दूसरे चरण की बात करें तो कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें नीतीश कुमार सरकार के नौ मंत्री भी शामिल हैं. पहला चरण 8 नवंबर को संपन्न हुआ था, जिसमें 65% मतदान हुआ था. 1952 से अब तक बिहार में किसी भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव में इतना अधिक वोट प्रतिशत दर्ज नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें :-