Home > Chunav > Bihar Election 2025: CCTV बंद, संदिग्धों की एंट्री…बिहार चुनाव में हो सकता है बड़ा ‘खेला’, RJD ने लगाए वोट चोरी के आरोप

Bihar Election 2025: CCTV बंद, संदिग्धों की एंट्री…बिहार चुनाव में हो सकता है बड़ा ‘खेला’, RJD ने लगाए वोट चोरी के आरोप

Narendra Modi Bihar Visit: RJD ने 'एक्स' अकाउंट पर स्ट्रांग रूम के दो वीडियो शेयर कर चुनावी माहौल गरमा दिया है. आरजेडी ने चुनाव आयोग (EC) पर सीधे सवाल खड़े किए हैं. साथ ही वोट चोरी का भी आरोप लगाया है.

By: Preeti Rajput | Last Updated: November 9, 2025 9:22:11 AM IST



Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को खत्म हो चुकी है. मतदान के बाद ईवीएम (EVM) के स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया जाता है. इस बीच अब आरजेडी (RJD) ने चुनाव आयोग (Election Commission Of India) पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने आयोग की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने चुनाव आयोग से ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद प्रो मनोज झा ने चुनाव आयोग की पत्र भी भेजा है. 

राजद ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल 

दरअसल राजद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से दो वीडियो पोस्ट की है. पहली पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा “समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV कैमरा! चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था… नहीं बनाए! आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है! #VoteChori के हथकंडे बंद कीजिए!”

वोट चोरी के लगाए आरोप 

दरअसल राजद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से दो वीडियो पोस्ट की है. पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा “समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV! चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था… नहीं बनाए! आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है! #VoteChori के हथकंडे बंद कीजिए!”

तकनीकी खराबी ठीक करने पहुंचे थे अधिकारी 

बता दें कि, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर के कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रुम के बाहर शनिवार को बेवकास्टिंग में तकनीकी खराबी आ घई थी. इसी को ठीक करने के लिए एनआईसी और बीएसएनएल के अधिकारी वहां कार्य कर रहे थे. यह सब अभिकर्त्ता कक्ष में डिस्प्ले पर लाइव दिखाई दे रहा था. इसी दौरान किसी ने इसकी मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर ली और मोहिउद्दीननगर विधानसभा स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप लगाते वीडियो को वायरल कर दिया. इसी वीडियो को आरजेडी ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. 

Bihar election 2025: ‘मारब सिक्सर के छ गोली छाती में…’, चुनावी गानों पर PM मोदी का तंज; भभुआ में सुनाया जंगलराज का गाना

राजद प्रत्याशी भी पहुंची

वीडियो के बारे में जानकारी मिलते ही राजद प्रत्याशी इज्या यादव आनन-फानन में स्ट्रांग रूम पहुंचीं. हालांकि एनआईसी के डीआईओ मनीष कृष्णा ने उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि “केवल टेक्निकल फॉल्ट को दूर किया जा रहा था. उन्हें वीडियो के कारण भ्रम हो गया था. पूरी तरफ से संतुष्ट होने के बाद वह वहां से चली गईं. इस पूरे मामले को लेकर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी की है. 

बिहार में दूसरे चरण का मतदान कब होगा? कितनी सीटों पर डाले जाएंगे वोट; यहां चेक करें पूरी डिटेल

 

Advertisement