Bihar Election Conspiracy Theorie: बिहार में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे. पहले चरण में मतदान के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक पहले चरण में 65.08% मतदान हुआ. जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है. वहीं पहले चरण में कई VIP सीटों पर भी मतदान हुआ. वहीं अब राज्य में बिहार चुनाव को लेकर लोग कई कॉन्सपिरेसी थ्योरी पर बात कर रहे हैं. जिसे सुन आप भी हैरान हो सकते हैं.
चुनाव के बाद हो सकता है खेला
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में सीट बंटवारे के बाद से लोग चर्चा कर रहे हैं कि चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के बीच डील हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि डील इस बात कि हुई है कि चुनाव में जिस सीट से NDA की तरफ से BJP और LJP(R) लड़ रही हैं वहां लालटेन यानी RJD को वोट देना है. वहीं महागठबंधन में जहां से कांग्रेस और VIP लड़ रही वहां JDU को वोट करना है. कई लोगों का मानना है कि चुनाव के बाद से बिहार में बड़ा सियासी खेला देखने को मिल सकता है.
इस तरह शुरू हुई चर्चा
ये चर्चा पहले चरण के मतदान के दिन यानी ( 6 नवंबर) को तेज हो गई. लोग तीर ही लालटेन और लालटेन ही तीर कह रहे थे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मच गया. लोग इस मामले को लोकर सोशल मीडिया पर भिड़ गएं. चर्चा तब और तेज हो गई जब मामले को लेकर RJD और JDU को अपनी बात रखनी पड़ी.
बता दें कि पहले चरण के चुनाव के दिन RJD के X हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमे लिखा था कि ‘जहां कमल और हेलिकॉप्टर है, वहां लालटेन ही तीर है और तीर ही लालटेन है… बीजेपी लोजपा को हराओ…’
बचाव में उतरा JDU
इसके बाद ये चर्चा हर तरफ होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि JDU को बचाव में उतरना पड़ा JDU ने ऑफिशियल X हैंडल से RJD की इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया-‘टूटे-फूटे लालटेन के सहारे सत्ता का दिवास्वप्न देख रहे इस ठगबंधन में न कभी कोई स्वीकार्य नेता रहा है, न नीयत. इन लालची बंदरों के चक्कर में अपना वोट बर्बाद न करें, अपना वोट बिहार के विकास के लिए दें. अब रुझान नहीं, परिणाम आने वाला है, वो भी NDA के प्रचंड बहुमत के साथ.’
चुनाव के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं मुकेश सहनी
वहीं महागठबंधन के उपमुख्यमत्रीं का चेहरा मुकेश सहनी को लेकर भी चर्चा चल रही है. चर्चा हो रही है कि मुकेश सहनी पाला बदल सकते हैं. चुनावी राज्य में ऐसी बातें चल रही हैं कि वो चुनाव के बाद एनडीए में शामिल हो सकते हैं. लोग ऐसी बाते कर रहे हैं कि महागठबंधन में रहते हुए मुकेश सहनी ने 15 सीटें और उपमुख्यमंत्री पद का वादा तो हासिल कर लिया, लेकिन वे अपने छोटे भाई को चुनाव नहीं लड़वा पाए.
बता दें कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट मुकेश सहनी की VIP के हिस्से आई थी. लेकिन राजद ने इससे पहले ही फजल अली खान को सीट का सिंबल दे दिया था. इसके बाद भी मुकेश सहनी ने अपने भाई और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को वहां से मैदान में उतारा. इसके बाद जब अफजल से चुनाव न लड़ने का आग्रह किया गया तो उन्होने इनकार कर दिया. राजद ने उन्हे इसके बाद 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने तब एक वीडियो जारी करके संतोष सहनी के पक्ष में वोट देने की अपील. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुई जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
मुकेश सहनी ने लिया बड़ा फैसला
पहले चरण के मतदान से ठीक पहले मुकेश सहनी ने गौड़ाबौराम छोड़ने का फैसला किया. 4 नवंबर को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के अफजल खान को समर्थन देने की घोषणा की. मुकेश सहनी ने फेसबुक पर लिखा, “कभी-कभी अपने बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बड़े त्याग करने पड़ते हैं.”
क्यों उड़ रही हैं अफवाहें?
4 नवंबर को मुकेश सहनी ने दरभंगा के बिरौल सुपौल बाजार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तस्वीर में उनके दाईं ओर उनके छोटे भाई संतोष सहनी दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद, यह कहा जाने लगा कि मुकेश सहनी, जो महागठबंधन का हिस्सा थे और अपने छोटे भाई, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी चुनाव नहीं लड़वा पाए, अब गठबंधन में शामिल नहीं रहेंगे. चर्चा है कि यह मुद्दा अब मुकेश सहनी की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
महागठबंधन छोड़ने को लेकर मुकेश सहनी ने क्या कहा?
28 अक्टूबर को जब मुकेश सहनी से पूछा गया कि क्या चुनाव नतीजों के बाद वीआईपी महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होगी, तो साहनी ने जवाब दिया कि उनका फैसला पार्टी और समाज के हित में होगा. सहनी के बयान के बाद, कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव के बाद वे एनडीए में शामिल हो सकते हैं. मुकेश सहनी के गृह मंत्री अमित शाह से अच्छे संबंध हैं. खैर… चुनाव के बाद ही पता चलेगा कि क्या होगा.
ये सिर्फ़ चर्चाएं हैं चाहे ये सच हों या झूठ हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं.
Bihar Election 2025: ‘मारब सिक्सर के छ गोली छाती में…’, चुनावी गानों पर PM मोदी का तंज; भभुआ में सुनाया जंगलराज का गाना