Rahul Gandhi Controversial Statements: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पारा चढ़ चुका है. राहुल गांधी ने छठ को लेकर जो बयान दिया, उसकी वजह से अब महागठबंधन बैकफुट पर आ गया है. दरअसल, पूरा मामला यह है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर भीड़ में से 200 लोग मोदी को मंच पर नाचने के लिए कहें, तो हम उन्हें वोट देंगे. नाच शुरू हो जाएगा. वह मंच पर भरतनाट्यम करना शुरू कर देंगे.
राहुल गांधी ने क्या कहा? (What did Rahul Gandhi say?)
राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा ने उन पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) ने सनातन धर्म का अपमान किया है. छठ पर राहुल गांधी का बयान सनातन धर्म और हिंदुओं का अपमान है. इसके अलावा उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि राहुल गांधी नहीं जानते कि वह कौन हैं. चाहे वह हिंदू हों, पारसी हों, ईसाई हों या कुछ और… लेकिन अगर वह छठ पर्व का अपमान करने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा. बिहार की जनता उन्हें करारा जवाब देगी.
यह भी पढ़ें :-
‘RSS की चपेट में है पूरा देश, BJP ही जीतेगी’, बिहार चुनाव से पहले किसने किया दावा, बयान से मची सनसनी
राहुल गांधी ने कब-कब दिया विवादित बयान? (When did Rahul Gandhi give controversial statements?)
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने कोई विवादित बयान दिया हो. ऐसे ही एक बयान की वजह से उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंंवानी पड़ी. दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक रैली में पूछा था कि सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है. इस बयान से भारतीय जनता पार्टी (BJP) इतनी नाराज हुई कि एक विधायक अदालत पहुंच गए. सुनवाई के बाद अदालत ने राहुल गांधी को दोषी पाया और उन्हें दो साल जेल की सज़ा सुनाई. इसके बाद उनकी संसदीय सदस्यता चली गई. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें बहाल कर दिया गया.
इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने किन-किन बयानों से सियासी भूचाल मचा है. आइए मुख्य बयान को देखते हैं.
- गौरी लंकेश के मर्डर में RSS का हाथ- राहुल गांधी
- हत्या का आरोपी भाजपा प्रमुख अमित शाह- राहुल गांधी
- अमित शाह बैंक के निदेशक, काला धन बनाया सफेद-राहुल गांधी
- RSS ने मंदिर में नहीं घुसने दिया- राहुल गांधी
- महात्मा गांधी की हत्या RSS ने कराई- राहुल गांधी
यह भी पढ़ें :-