Home > Chunav > कैसे कैसों को दिया है! गरीब जनता पार्टी का प्रत्याशी निकला करोड़पति! ‘फकीर’ बन पार्टी का लिया टिकट, अब खुली पोल

कैसे कैसों को दिया है! गरीब जनता पार्टी का प्रत्याशी निकला करोड़पति! ‘फकीर’ बन पार्टी का लिया टिकट, अब खुली पोल

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी के टिकट पर पुरुषोत्तम कुमार "टीपू" चुनाव लड़ रहे हैं, उसका नाम "गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक" है. लेकिन पार्टी के नाम का पहला शब्द "गरीब" का बोध कराता है, लेकिन उम्मीदवार टीपू ख़ुद एक करोड़पति आदमी हैं.

By: Heena Khan | Last Updated: November 3, 2025 10:22:49 AM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव बेहद ही नजदीक हैं. ऐसे में राज्य के सबसे छोटे ज़िलों में से एक शिवहर में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा पुरुषोत्तम कुमार “टीपू” की है. टीपू न सिर्फ़ अपने बेबाक और बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं बल्कि अपनी पार्टी के नाम और अपनी घोषित संपत्ति के बीच विरोधाभास के लिए भी चर्चाओं में हैं. जिस पार्टी के टिकट पर पुरुषोत्तम कुमार “टीपू” चुनाव लड़ रहे हैं, उसका नाम “गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक” है. लेकिन पार्टी के नाम का पहला शब्द “गरीब” का बोध कराता है, लेकिन उम्मीदवार टीपू ख़ुद एक करोड़पति आदमी हैं. 

संपत्ति जान उड़ेंगे होश 

नामांकन पत्र के दौरान जब उन्होंने अपने डाक्यूमेंट्स जमा कराए तो पता चला कि गरीब जनता पार्टी से टिकट लेने वाला टीपू करोड़पति हैं, जिससे जानकारी मिली कि शिवहर के कई उम्मीदवारों से कहीं ज़्यादा अमीर हैं. टीपू अपनी विशिष्ट शैली और बेबाक बयानों के लिए सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं. जिनकी व्यापक प्रशंसा हो रही है. गरीब जनता पार्टी (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार पुरुषोत्तम कुमार ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 2.68 करोड़ (लगभग 2.68 अरब) की संपत्ति बताई है. उनकी पत्नी कुमारी दीपशिखा के पास भी 50,000 (लगभग 50,000) की चल संपत्ति है, लेकिन उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.

बिहार में इस बार किसकी हवा! महागठबंधन या NDA? पहले चरण से पूर्व सामने आई किसको डरा देने वाली रिपोर्ट

कहां से कमाते हैं टीपू इतना पैसा ? 

जानकारी के मुताबिक टीपू की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनकी कृषि भूमि से आता है. उनके पास 10 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2 करोड़ रुपये है. हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि उनके पास 69 लाख मूल्य की 4,000 वर्ग फुट की एक व्यावसायिक इमारत भी है. वहीं आपकी जानकारी के लिर बता दें कि पुरुषोत्तम कुमार “टीपू” पेशे से एक धनी किसान हैं, लेकिन वो सुशिक्षित भी हैं. उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी से BAMS की डिग्री प्राप्त की है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उनकी कुल आय 649,580 थी.

‘इंशाअल्लाह जमीन पर आ जाओगे…’, ओवैसी ने बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी की निकाल दी हेकड़ी; सुन भड़क उठेंगे RJD के फैंस

Advertisement