Home > Chunav > बांकीपुर सीट पर छाया सन्नाटा, जानें सबसे ज्यादा वोटिंग के मामले में किस सीट ने मारी बाजी

बांकीपुर सीट पर छाया सन्नाटा, जानें सबसे ज्यादा वोटिंग के मामले में किस सीट ने मारी बाजी

Bihar Chunav 2025: इलेक्शन कमीशन के मुताबिक सूबह 11 बजे तक इतने 27.65% वोटिग हुई है. चलिए जानते हैं कि किस सीट पर अभी तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है.

By: Divyanshi Singh | Published: November 6, 2025 12:06:04 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 3.75 करोड़ वोटर्स 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि कुछ स्थानों पर मतदान शाम 5 बजे तक होगा. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक सूबह 11 बजे तक इतने 27.65% वोटिग हुई है. चलिए जानते हैं कि किस सीट पर अभी तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. 

इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक अभी तक गरखा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहा 11 बजे तक 33.70% तक वोटिंग हुई है.

इस सीट पर सबसे कम वोटिंग

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक बांकीपुर सीट मतदान के मामले में अभी सबसे पीछे चल रहा है इस सीट पर 11 बजे तक 13.80% वोटिंग हुई.

बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम मतदान

सुबह 11 बजे तक मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, बेगूसराय में 30.37%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, पटना में 23.71%, भोजपुर में 26.76% तथा बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया. इनमें बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम मतदान हुआ.

Bihar Chunav 2025 : “CM बनने का मौका मिलेगा तो…” मतदान के बीच तेजस्वी पर तेजू भैया का बड़ा बयान

Advertisement