Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) के लिए पहले चरण का मतदान शुरु हो चुका है. यह मतदान बेहद दिलचस्प होने वाला है. यह चरण काफी महत्वपुर्ण है. जिसमें 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान होना है. यह मतदान पूरे चुनाव का परिणाम तय करने वाला है. इनमें पांच महत्वपूर्ण सीटें भी शामिल हैं.
बिहार की पांच हॉट सीट
एनडीए और महागठबंधन दोनों ने चुनाव में अपना दबदबा बनाने के लिए हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों को पांच हॉट सीटों पर उतारा है. यह सभी इस बार मतदाताओं का सामना कर रहे हैं. इन हॉट सीटों पर तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा जैसे तमाम दिग्गज उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण में भाजपा के टिकट पर लोक गायिका मैथिली ठाकुर, राजद के टिकट पर अभिनेता खेसारी लाल यादव जैसे सेलिब्रिटी भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
मोकामा- जदयू उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अपने प्रतिद्वंद्वी दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार हैं. साथ ही रघुनाथपुर, जहां से राजद उम्मीदवार दिवंगत गैंगस्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा हैं. इस सीट पर नजर बनाए रखना बेहद जरुरी है.
राघोपुर (वैशाली जिला): यह लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार के गढ़ के रुप में जाना जाता है. यहां से मख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का मुकाबला एनडीए और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों से होगा. यह मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. यहां से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के जीतने की अधिक संभावनाएं हैं. यहां तेजस्वी का मुकाबला सीधा भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार यादव से होगा. जिन्हें वह दो बार मात दे चुके हैं.
तारापुर (मुंगेर जिला): तारापुर जेडी (यू) का गढ़ रहा है. इस सीट पर हर बार आरजेडी और जेडी (यू) के बीच सीधा मुकाबला रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) इस सीट पर अपनी दावेदारी जताने के लिए आ गए हैं. सम्राट चौधरी और राजद के अरुण कुमार के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है.
अलीनगर (दरभंगा जिला): लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाई गई हैं. जिसके बाद यह सीट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बन चुकी है. वह चुनावी मैदान में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं. यहां पर उनका सीधा मुकाबला राजद के बिनोद मिश्रा से होगा. पिछले चुनाव तक राजद का गढ़ रही थी.
नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव तक आज कितने VIP डालेंगे वोट? देखें पूरी लिस्ट
महुआ : यह सीट काफी ज्यादा सुर्खियों में है. इस सीट पर तेज प्रताप यादव (TEJ Pratap Yadav), आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन और लोजपा के संजय सिंह के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है.