Home > बिहार > Pawan Singh controversy: चुनावी गर्मी में घिर गए पवन सिंह! रोड शो के दौरान सासाराम की महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी?

Pawan Singh controversy: चुनावी गर्मी में घिर गए पवन सिंह! रोड शो के दौरान सासाराम की महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी?

सासाराम में पवन सिंह के रोड शो के दौरान माहौल अचानक गर्म हो गया. राजद समर्थकों ने नारेबाज़ी की और कई महिलाओं ने भी पवन सिंह के प्रति नाराज़गी जताई. जानें आखिर रोड शो में क्या हुआ और क्यों बना ये मामला चर्चा का विषय.

By: Shivani Singh | Published: November 5, 2025 10:38:12 PM IST



बिहार में विधानसभा चुनावों का माहौल लगातार गर्माता जा रहा है. एक ओर जहाँ 6 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है, वहीं दूसरी ओर दूसरे चरण की सीटों पर उम्मीदवार और उनके समर्थक जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी चुनावी गहमागहमी के बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह भी मैदान में उतर चुके हैं और जनता के बीच रैलियों व रोड शो के जरिए माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान सासाराम में उनके रोड शो के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने चुनावी वातावरण में हलचल पैदा कर दी और माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया.

पवन सिंह के रोड शो में “राजद जिंदाबाद” के नारे

दरअसल, भाजपा नेता और भोजपुरी गायक पवन सिंह बुधवार को जिले के तिलौथू में रोड शो कर रहे थे. शो के दौरान, युवा राजद समर्थकों के एक समूह ने भीड़ के बीच अचानक “राजद जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके अलावा, सभी समर्थक पार्टी का झंडा लेकर आए थे और उसे हवा में लहराते रहे. राजद समर्थकों ने एनडीए उम्मीदवार स्नेह लता कुशवाहा और पवन सिंह की गाड़ियों के सामने झंडा लहराना शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया.

बिहार चुनाव 2025: गया में ‘हम’ विधायक ज्योति मांझी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती; हालत स्थिर

पत्नी ज्योति सिंह का सम्मान करें

सासाराम में महिलाएं भी गुस्से में दिखीं. तिलौथू से रोड शो शुरू कर सासाराम पहुँचे पवन सिंह को देखने के लिए शहर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने जगह-जगह उनका माला पहनाकर स्वागत किया और पवन सिंह ने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।.हालांकि, सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक पर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने पवन सिंह के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. महिलाओं ने मांग की कि पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह का सम्मान करें. उन्होंने कहा कि अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर सकता, तो समाज भी उसका सम्मान नहीं करेगा. महिलाओं के गुस्से को भांपते हुए पवन सिंह का काफिला तेज़ी से आगे बढ़ गया. इस दौरान भीड़ से “ज़िंदाबाद” और “मुर्दाबाद” के मिले-जुले नारे सुनाई दिए.

Bihar Assembly Elections 2025: पहली बार वोट दे रहे हैं? यहां जानें EVM पर वोट डालने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Advertisement