Home > Chunav > ‘भगवान के भी बाप की औकात…’, ये क्या बोल गए Pappu Yadav; सुन सनातनियों का खौल उठेगा खून

‘भगवान के भी बाप की औकात…’, ये क्या बोल गए Pappu Yadav; सुन सनातनियों का खौल उठेगा खून

Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के एक बयान ने बवाल मचा दिया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में पप्पू यादव ने निर्दलीय सांसद बनने की मुश्किलों का हवाला देते हुए कहा कि निर्दलीय सांसद बननातो भगवान के बाप की भी औकात नहीं है.

By: Heena Khan | Published: November 10, 2025 12:45:21 PM IST



Pappu Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण हो चुका है. वहीं अब दुसरा चरण भी कल यानी 11 नवंबर 2025 को होना है. वहीं  बिहार में चुनावी सरगर्मियाँ बढ़ती जा रही हैं. जिसके चलते कांग्रेस नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के एक बयान ने बवाल मचा दिया है. दरअसल, एक इंटरव्यू में पप्पू यादव ने निर्दलीय सांसद बनने की मुश्किलों का हवाला देते हुए कहा कि निर्दलीय सांसद बननातो भगवान के बाप की भी औकात नहीं है. पप्पू यादव के इस बयान ने बिहार में ही नहीं बल्कि यूपी से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा दिया है. वहीं सांसद के इस बयान के बाद जन सुराज पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि यह भाषा लोकतंत्र नहीं, बल्कि अहंकार दर्शाती है.

भड़क उठी जान स्वराज पार्टी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पप्पू यादव के एक्स वाले बयान पर मनोज भारती ने प्रतिक्रिया दी है. मनोज भारती ने लिखा, “जीत चाहे निर्दलीय उम्मीदवार की हो या किसी पार्टी की, लोकतंत्र में सत्ता पूरी तरह जनता के हाथ में होती है. लेकिन ‘भगवान के बाप में भी कोई ताकत नहीं’ जैसी भाषा लोकतंत्र नहीं, बल्कि अहंकार को दर्शाती है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जनता की मेहरबानी को चमत्कार समझने वाले नेता यह भूल जाते हैं कि सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन शब्दों की मर्यादा हमेशा बनी रहती है. वैसे भी इस तरह बोलना अब पप्पू यादव का स्वभाव बन गया है.

क्या फ्रिज में रखा है लड़की का सिर? शातिर कातिल ने नोएडा के नाले में फेंका धड़ तो कहां गए बाकी अंग, सामने आया नया अपडेट

फिर विवादों में घिरे Pappu Yadav 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि पप्पू यादव हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं मीडिया द्वारा लिए गए इंटरव्यू में पप्पू यादव ने निर्दलीय सांसद चुने जाने पर अपने विचार व्यक्त किए. पप्पू यादव ने कहा, निर्दलीय सांसद बनना भगवान की भी बस की बात नहीं है. ज़रा सोचिए, बिना किसी बड़ी पार्टी या गठबंधन के समर्थन के जनता के बीच से निकलना कितना मुश्किल होता है.

Kolkata Fatafat Result Today: आज किसकी किस्मत चमकेगी? कोलकाता फटाफट लॉटरी रिजल्ट जल्द होगा घोषित, यहां जानिए हर एक डिटेल

Advertisement