Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और मतगणना 14 नवंबर को होंगे. इस बीच, अलग-अलग पार्टियों की चुनावी रैलियां निरंतर जारी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार (06 नवंबर, 2025) को सुपौल के गांधी मैदान में एनडीए की एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है.
नितिन गडकरी ने विपक्ष पर किया कटाक्ष
इस रैली के दौरान उन्होंने एनडीए समर्थित जेडीयू उम्मीदवार और मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के लिए समर्थन और वोट की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने नवाचार, तकनीक और विकास के नए मॉडलों पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इधर गधे, उधर गधे, सब तरफ गधे… अच्छे घोड़ों को घास नहीं मिल रही है और गधे च्यवनप्राश खा रहे हैं.
इसके अलावा, गडकरी ने कहा कि लोगों को ऐसे नेताओं को चुनना चाहिए जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास की वकालत करें. उन्होंने आगे जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए न कोई जाति है, न कोई संप्रदाय, न कोई धर्म – सब कुछ मेरा है. मैं तुम्हारा हूं और तुम मेरे हो. अपने भाषण के अंत में गडकरी ने लोगों से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार विजेंद्र प्रसाद यादव को वोट देने की अपील की, ताकि सुपौल और कोसी क्षेत्र का विकास जारी रह सके.
यह भी पढ़ें :-
वोटिंग समाप्त के बाद आखिर चुनाव आयोग ने क्यों नहीं की पत्रकार वार्ता, ये हो सकती हैं 3 बड़ी वजहें
विजेंद्र प्रसाद यादव ने क्या कहा?
इसके अलावा, जनसभा को जदयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा किसुपौल का ऐतिहासिक महत्व है. 1957 की विनाशकारी बाढ़ के दौरान भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद यहां बेरिया मंच पर आए थे. उस समय बिहार के मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह थे, जबकि पंडित नेहरू ने कोसी परियोजना के लिए एक पैसा भी आवंटित नहीं किया था. भावुक होकर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया और बांध का शिलान्यास करवाया.
विजेंद्र यादव ने कहा कि इस ऐतिहासिक घटना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सुपौल-बेरिया मंच-मरौना-मधेपुर-दरभंगा दो लेन सड़क निर्माण का अनुरोध किया. जनता की इस मांग को स्वीकार करते हुए नितिन गडकरी ने नई सड़क परियोजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सुपौल से बेरिया मंच-मधेपुर-दरभंगा तक एक नई सड़क बनाई जाएगी. चुनाव के बाद मैं स्वयं आकर इस परियोजना का भूमिपूजन करूंगा.
यह भी पढ़ें :-