Bihar Election 2025: आपको पता ही होगा कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार मतदान दो चरणों में होगा; पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को. मतगणना का इंतजार मतदाताओं के लिए 14 नवंबर को खत्म होगा. पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस तरह बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए जनता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेगी.
तेजप्रताप की कर्मभूमि में सियासी मुकाबला
महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव का माहौल बेहद गर्म और रोमांचक नजर आ रहा है. क्योंकि लालू यादव के परिवार ने शायद इस तरह के तीन-तरफा मुकाबले की कल्पना भी न की होगी. आरजेडी से निष्कासित तेजप्रताप यादव इस बार अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले महुआ से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं आरजेडी ने अपने पक्ष से डॉ. मुकेश रौशन को टिकट दी है. और एनडीए गठबंधन के अंतर्गत इस बार महुआ सीट एलजेपी (आर) को सौंपी गई है, जिसने संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. तेजप्रताप यादव की यह सीट कर्मभूमि रही है,उनके जीत के समय उनके सामने जेडीयू ने कड़ी चुनौती पेश की थी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट से राष्ट्रवादी जनता दल (RJD) के मुकेश कुमार रौशन विजयी हुए थे. उन्होंने जनता दल (युनाइटेड) की उम्मीदवार अशमा परवीन को कड़ी टक्कर दी और लगभग 13,770 मतों से जीत हासिल की थी.
महुआ विधानसभा क्षेत्र की स्थापना
महुआ विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में हुई थी. शुरुआती चुनाव 1952, 1957 और 1962 के बाद यह क्षेत्र कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन 1977 में इसे पुनः अस्तित्व में लाया गया. 1977 के बाद से अब तक कांग्रेस और भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज नहीं की है, जिससे यह क्षेत्र राजद के लिए एक स्थायी प्रभाव वाला निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है.
इस बार दिलचस्प मुकाबला
महुआ विधानसभा क्षेत्र बिहार के वैशाली जिले में स्थित एक प्रमुख राजनीतिक क्षेत्र है.इसका विधानसभा क्षेत्र संख्या 126 है और यह बिहार विधानसभा का हिस्सा है और लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.इस बार की स्थिति साफ संकेत देती है कि महुआ में सियासी मुकाबला बेहद कठिन और दिलचस्प रहने वाला है. तीनों उम्मीदवारों के बीच मतों की टक्कर बेहद नजदीकी होने की संभावना है, और जनता का फैसला ही आख़िरी नतीजे को तय करेगा।
देखते हैं महुआ का जाति समीकरण
महुआ में बिहार के अन्य जिलों की तरह ही यहां भी यादव समुदाय और अन्य OBC के लोग ज्यादा हैं साथ ही यहां मुस्लिम समुदाय की भी आबादी अधीक है.
जाति/समुदाय अनुमानित(%) टिप्पणी
यादव 25–30% निर्णायक वोट बैंक
मुस्लिम 10–15% क्षेत्रीय प्रभावशाली वोट
अनुसूचित जातियां (SC) 20–25% दलित समुदाय का हिस्सा
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 25–30% चुनाव परिणाम को प्रभावित करता है
अन्य/अल्पसंख्यक 5–10% छोटे समुदाय और अन्य वर्ग