Home > बिहार > बिहार चुनावी जंग में अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला

बिहार चुनावी जंग में अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला

Bihar election news: अमित शाह ने बिहार चुनाव में विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए,खासकर आरजेडी और कांग्रेस को घेरा, जनता से सही नेतृत्व चुनने का आह्वान भी किया. बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त और विकसित बनाने के संकल्प को दोहराया.

By: Team InKhabar | Published: October 25, 2025 6:25:28 PM IST



Bihar election news: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल एकदम गरम है और इस बार सारी राजनीति केंद्रित है भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों पर. खगड़िया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी पार्टी खासतौर पर आरजेडी और कांग्रेस को धर दबोचा. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और उनका इतिहास कई घोटालों से भरा पड़ा है.

अमित शाह ने सबसे पहले आरजेडी पर निशाना साधा

आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने शासनकाल में कई बड़े घोटाले किए. इनमें चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, आईआरसीटीसी घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, बीपीएससी भर्ती घोटाला, और आय से अधिक संपत्ति का मामला शामिल है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन घोटालों के कारण बिहार बर्बाद हो गया. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में न केवल राज्य की जनता का भरोसा तोड़ा बल्कि भ्रष्टाचार की बाढ़ भी ला दी.

अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा

वहीं कांग्रेस पर भी अमित शाह ने जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन में 12 लाख करोड़ का घोटाला किया. यह आंकड़ा सुनकर हर कोई हैरान रह गया. शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय लालू यादव भी मंत्री थे. उस सरकार ने भी भ्रष्टाचार और घोटाले किए, जिससे देश और बिहार दोनों का नुकसान हुआ. उन्होंने पूछा कि क्या ऐसे लोग बिहार का विकास कर सकते हैं? क्या ऐसे लोग बिहार को आगे ले जा सकते हैं?

भ्रष्टाचार और परिवाकवाद का अंत

शाह ने कहा कि केंद्र में मोदी और नीतीश कुमार की सरकार पिछले 11 साल से विकास और भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति का रास्ता दिखा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान बिहार में कई बड़े बदलाव हुए हैं. पहले बिहार में अपराध और आतंक का राज था, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में नक्सलवाद से बिहार मुक्त हुआ,जंगलराज खत्म हुआ, परिवारवाद का अंत हुआ और बिहार अब तेजी से तरक्की कर रहा है. उद्योग धंधे वापस आए हैं, रोजगार के नए अवसर खुले हैं, और बिहार फिर से विकसित राज्य बनने कि दौड़ में लगा हुआ है.

बिहार को विकसित राज्य बनाना है

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता को अब इन भ्रष्ट नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है. शाह फिर कहते हैं कि बिहार का विकास नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही कर सकते हैं, क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. जनता को समझना होगा कि सही नेतृत्व ही बिहार को फिर से मजबूत बना सकता है. इसीलिए जनता को अपने वोट का सही इस्तेमाल करना है और बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त और विकसित राज्य बनाना है.यह चुनाव अब सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि बिहार को वापस सही दिशा में ले जाने का भी मौका है. जनता का फैसला तय करेगा कि बिहार फिर से भ्रष्टाचार और अपराध के दौर से बाहर आएगा या नहीं.

Advertisement