Anant Singh Victory Plan: बिहार में मतदान के बाद अब सबको मतगणना का इंतजार है. इस बीच अनंत सिंह ने पहले से ही जीत की तैयारी शुरू कर दी है.बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार अनंत सिंह दुलारचंद यादव हत्याकांड के मामले में प्रचार के दौरान जेल गए थे. जीत के प्रति आश्वस्त अनंत सिंह के समर्थक भोज की तैयारी में जुटे हैं. पटना के माल रोड स्थित विधायक आवास पर अनंत समर्थकों ने जश्न की तैयारियां तेज कर दी हैं.
अनंत सिंह के विधायक आवास पर लगाए गए पंडाल (Pandal set up at Anant Singh’s MLA residence)
जानकारी सामने आ रही है कि पटना स्थित अनंत सिंह के सरकारी आवास (विधायक आवास) पर पंडाल लगाए गए हैं. समर्थकों का दावा है कि ये पंडाल एक से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. अनंत सिंह के आवास पर लगभग डेढ़ लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी. पहले से ही कई हलवाईयों को मिठाइयों और व्यंजनों की तैयारी में लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें :-
Bihar Election 2025: बिहार की 32 मुस्लिम बहुल सीटों पर करीब 13 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान, किसे मिलेगा फायदा?
बनाई जा रही 4 लाख से ज्यादा मिठाईयां (More than 4 lakh sweets are being made)
रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि 4 लाख से ज्यादा मिठाइयां बनाई जा रही हैं. लगभग एक लाख रसगुल्ले बनाए जा रहे हैं. मिठाइयों के लिए लगभग 200 क्विंटल दूध और डेढ़ क्विंटल खोया मंगवाया गया है. खाने में पूरी और पुलाव के साथ दाल और कई तरह की सब्जियां बनाए जाने की खबर सामने आ रही है. अनंत सिंह के समर्थकों का कहना है कि जीत के बाद 56 भोग तैयार किए जा रहे हैं.
समर्थकों में गजब का उत्साह(Great enthusiasm among supporters)
जीत के प्रति आश्वस्त अनंत सिंह के समर्थकों के साथ-साथ अन्य नेता और उनके समर्थक भी जीत को यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं. कई नेताओं ने लड्डुओं का ऑर्डर भी दे दिया है. मिठाई व्यापारियों के अनुसार, मतगणना के बाद लड्डुओं की माँग सबसे ज़्यादा होती है. अनुमान है कि मतगणना के बाद अकेले पटना में ही 10 टन से ज़्यादा लड्डुओं की खपत हो सकती है. मिठाई व्यापारी कई दिनों से इसकी तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-