Home > Chunav > Manoj Tiwari के रोड शो में जबरदस्त हंगामा, जमकर चलीं लाठियां, सांसद बोले- ‘मोकामा जैसी घटना दोबारा…’

Manoj Tiwari के रोड शो में जबरदस्त हंगामा, जमकर चलीं लाठियां, सांसद बोले- ‘मोकामा जैसी घटना दोबारा…’

Bihar Election 2025: मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि राजद समर्थकों ने उनके काफ़िले पर हमला किया, गाड़ियों पर लाठियां बरसाईं और गालियां दीं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ उन पर ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर भी हमला है.

By: Divyanshi Singh | Published: November 2, 2025 12:00:44 PM IST



Bihar Election 2025: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार को बक्सर ज़िले के डुमरांव में भाजपा सांसद और उम्मीदवार मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान ज़बरदस्त हंगामा हुआ. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि राजद समर्थकों ने उनके काफ़िले पर हमला किया, गाड़ियों पर लाठियां बरसाईं और गालियां दीं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ उन पर ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर भी हमला है.

मनोज तिवारी ने लगाया बड़ा आरोप

मनोज तिवारी ने मीडिया से कहा, “हमारा रोड शो शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था, तभी राजद के झंडे लिए कुछ लोग नारे लगाने लगे. पहले हूटिंग हुई, फिर उन्होंने हमारी गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाने की कोशिश की. जब हमने विरोध किया, तो वे हिंसक हो गए और गाड़ियों को घेर लिया और उन पर हमला करना शुरू कर दिया.”

उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ड्राइवरों को गाड़ियां तेज़ी से निकालनी पड़ीं. तिवारी ने कहा, “हमें डर था कि कहीं स्थिति मोकामा जैसी न हो जाए, इसलिए हमने तुरंत वहां से निकलने का फैसला किया, लेकिन तब तक हमारी गाड़ियों पर लाठियां बरसाई जा चुकी थीं और शीशे तोड़ने की कोशिश की जा रही थी.”

यह लोकतंत्र की हत्या है – मनोज तिवारी

भाजपा सांसद ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की गुंडागर्दी अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना की शिकायत ज़िला पुलिस अधीक्षक (एसपी) और चुनाव आयोग, दोनों से की है. तिवारी ने आरोप लगाया, “महागठबंधन जानबूझकर लोगों में डर पैदा करने के लिए चुनावी हिंसा का माहौल बना रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या के समान है.” 

बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल हो जाएगा-मनोज तिवारी

उन्होंने प्रशासन से वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर हमलावरों की पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. तिवारी ने कहा, “अगर ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल हो जाएगा.”

Advertisement