Home > Chunav > महुआ में लालू के बड़े लाल की डूब गई लुटिया, 10वें राउंड की काउंटिंग में चौथे नंबर पर पिछड़े तेज प्रताप यादव

महुआ में लालू के बड़े लाल की डूब गई लुटिया, 10वें राउंड की काउंटिंग में चौथे नंबर पर पिछड़े तेज प्रताप यादव

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में लालू के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव लगातार 10वें राउंड में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

By: Sohail Rahman | Published: November 14, 2025 1:56:37 PM IST



Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा विधानसभा चुनाव को लेकर शुरुआती रुझानों में एनडीए अप्रत्याशित जीत की तरफ बढ़ रही है. अब तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए 195 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसके अलावा, महागठबंधन 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. लालू के बड़े और छोटे बेटे चुनावी मैदान में हैं. तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट पर 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार से 343 वोटों से पिछड़ रहे हैं. दूसरी तरफ राजद से निष्कासित और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 10 राउंड की वोटिंग के बाद तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर चल रहे हैं और 24984 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

अकेले पड़े तेज प्रताप यादव

बिहार की हॉट सीट महुआ से तेज प्रताप यादव ताल ठोक रहे हैं. उनके खिलाफ आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन और एलजेपी (राम विलास) के संजय कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं. इससे उनकी सीट पर भी मामला त्रिकोणीय हो गया है. खुद तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी की 10 से 15 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. तेज प्रताप की सीट खुद दांव पर लगी हुई है.

यह भी पढ़ें :- 

क्या नीतीश कुमार ही होंगे सीएम? JDU और BJP नेताओं ने कर दिया साफ

क्यों पिछड़े लालू के दोनों लाल?

लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनकी राजद पार्टी का बिहार में कभी दबदबा था. पटना से लेकर दिल्ली तक उनका सम्मान था. खुद लालू ने भी कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा. लेकिन जनता सब जानती है. वो पल भर में राजा को रंक और रंक को राजा बना सकती है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि लालू के बेटे और उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव बिहार में अब क्या करेंगे? राजद का बिहार में इतना बुरा हाल हो गया है कि विपक्ष का भी दर्जा मिलना मुश्किल हैं.

तेज प्रताप यादव क्या राजद में फिर से शामिल होंगे?

दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव की भी बड़ी हार देखने को मिली है. ऐसे में लालू के दोनों बेटे अब क्या करेंगे? क्या तेज प्रताप यादव फिर राजद में शामिल होंगे? उनकी आगे की भूमिका क्या होगी? क्या वो फिर से विपक्ष के नेता बनेंगे? या दिल्ली का रुख करेंगे? इस बीच, लालू के दूसरे बेटे तेज प्रताप की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. न तो वो जीतते दिख रहे हैं और न ही उनकी पार्टी का खाता खुल रहा है. क्या अब तेज प्रताप सब कुछ भुलाकर अपने परिवार के पास लौटेंगे? ये सभी सवालों के जवाब अभी आरजेडी और तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल का भी भविष्य खतरे में नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar Chunav 2025: खेसारी नहीं हिला पाए छपरा की जनता का मन! पत्नी पर दिया गया बयान बनेगी हार का कारण?

Advertisement