Home > Chunav > Bihar Election 2025: चुनाव से ठीक पहले खेसारी लाल यादव के लिए आई बुरी खबर, क्या टूटेगा उनका शानदार बंगला?

Bihar Election 2025: चुनाव से ठीक पहले खेसारी लाल यादव के लिए आई बुरी खबर, क्या टूटेगा उनका शानदार बंगला?

Khesari Lal Yadav Notice: आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने नोटिस भेजा है. मीरा रोड में बंगले में अवैध निर्माण को लेकर खेसारी को नोटिस भेजा गया है.

By: Sohail Rahman | Published: November 5, 2025 8:04:31 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार छपरा विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे खेसारी लाल यादव के लिए मुंबई से एक बुरी खबर सामने आ रही है. छपरा में पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इन दिनों वो अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त है. इस बीच खेसारी लाल यादव को महाराष्ट्र की महापालिका ने नोटिस भेजा है. इस नोटिस में खेसारी लाल यादव के मीरा रोड में स्थित बंगले में अवैध काम करने की बात कही गई है.

क्या है पूरा मामला? (What is the whole matter?)

दरअसल, जानकारी सामने आ रही है कि RJD के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने नोटिस भेजा है. मीरा रोड में स्थित खेसारी लाल यादव के बंगले में अवैध काम करने को यह नोटिस भेजा गया है. नोटिस में अवैध कंस्ट्रक्शन को तोड़ने की बात कही गई है. अगले एक से दो दिन में मीरा रोड स्थित खेसारी के बंगले के अवैध ढांचे को तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें :- 

सम्राट चौधरी से लेकर विजय सिन्हा तक…पहले चरण में बिहार की 48 सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं BJP प्रत्याशी, यहां देखें पूरी लिस्ट

कब जारी किया गया नोटिस? (When was the notice issued?)

जानकारी सामने आ रही है कि मीरा भयंदर महापालिका द्वारा यह नोटिस 3 नवंबर को जारी किया गया है. इस नोटिस में लिखा गया है कि मीरा रोड पर जुन्या पेट्रोल पंप के पास स्थित शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल यादव के बंगले में निर्माण के मानक नियमों का उल्लंघन किया गया है. खास बात यह है कि यह नोटिस उस समय जारी किया गया जब खेसारी बिहार में राजद के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं.

क्या कह रहे समर्थक? (What are the supporters saying?)

मालूम हो कि छपरा में पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग होनी है. यहां खेसारी लाल यादव की टक्कर छोटी सिंह से हैं. अब देखना है कि इस चुनाव में खेसारी का प्रदर्शन कैसा रहता है. फिलहाल चुनाव के बीच उन्हें नोटिस भेजे जाने पर उनके समर्थकों का कहना है कि यह परेशान करने का तरीका है.

यह भी पढ़ें :- 

कौन हैं भोजपुरी की वो 2 हसीना? जिन्होंने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेज प्रताप यादव के लिए झोंक दी पूरी ताकत

Advertisement