Home > Chunav > 8 VIP सीट पर अब तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग? यहां देखें- लेटेस्ट अपडेट

8 VIP सीट पर अब तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग? यहां देखें- लेटेस्ट अपडेट

Bihar Election 2025: बिहार में पहले के लिए वोटिंग जारी है. ऐसे में आइये जानते हैं कि दोपहर 3:00 बजे तक 8 वीआईपी सीटों पर कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई.

By: Sohail Rahman | Published: November 6, 2025 4:43:50 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज गुरुवार (06 नवंबर, 2025) को वोटिंग जारी है. आपकी जानकारी के  बता दें कि पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर वोट डालने जा रहे हैं. दोपहर 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए. पहले चरण में कई दिग्गजों के किस्मत ईवीएम में कैद हो रहे हैं. जिनमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव आदि प्रमुख चेहरे हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा.

VIP सीटों पर 3 बजे तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग?

राघोपुर (55.20 %)

राघोपुर में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार से हो रहा है.

महुआ (52.11%)

महुआ में तेजस्वी यादव के बड़े भाई और राजद से निष्कासित हो चुके तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं. जिनका मुकाबला राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन से हो रहा है.

अलीनगर (55.50% )

अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रही है, अलीनगर काफी लंबे समय से राजद का गढ़ रहा है.

छपरा (50.88%)

छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव राजद प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी से हो रहा है.

लखीसराय (55.47%)

लखीसराय विधानसभा सीट से बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार चौथी बार चुनाव जीतने का दम भर रहे हैं.

तारापुर (55.33%)

तारापुर विधानसभा सीट से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

सीवान (51.65%)

सीवान की हाई-प्रोफाइल सीट से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री 53 वर्षीय मंगल पांडे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला राजद के अवध चौधरी से है, जो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं.

मोकामा (55.12%)

मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद ये सीट काफी अहम हो गया है. इस सीट पर जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और सूरजभान की पत्नी के साथ सीधी टक्कर में हैं.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar Chunav: मतदान में आया नया ट्विस्ट, चेरिया बरियापुर में सर्वाधिक वोटिंग तो जानें कौन है फिसड्डी

Bihar Chunav Voting Percentage: 6 घंटे में कितने मतदाता पहुंचे पोलिंग बूथ? किस जिले के लोग वोट करने में सबसे आगे, ये रहा वोटिंग प्रतिशत

Advertisement