Home > Chunav > बिहार में पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड तोड़ हुई वोटिंग, यहां देखें- पूरी रिपोर्ट

बिहार में पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड तोड़ हुई वोटिंग, यहां देखें- पूरी रिपोर्ट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच शाम 6 बजे तक का वोटिंग पर्सेंटेज सामने आ गया है. शाम 6 बजे तक 60.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: November 6, 2025 7:57:17 PM IST



Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. हालांकि, मतदान केंद्रों पर मौजूद लोगों को वोट डालने की अनुमति दी जाएगी. पूरे दिन राज्य के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. चुनाव आयोग के अनुसार, 60.25% मतदाताओं ने वोट डाला. इसके बावजूद, कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं. हालांकि, सुरक्षा कारणों से शाम 5 बजे 56 बूथों पर मतदान बंद कर दिया गया. बिहार चुनाव के इस पहले चरण के पूरा होने के साथ ही तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और बिहार के 16 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

बिहार के कद्दावर नेताओं ने डाले वोट (Senior leaders of Bihar cast their votes)

इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तक, बिहार की प्रमुख हस्तियों ने पटना में अपने वोट डाले. 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. कुल 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभरी है. इस चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है.

यह भी पढ़ें :- 

‘राजद के गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलेगा’ काफिले पर चप्पल फेंके जाने पर ये क्या बोल गए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा?

बेगूसराय में पड़े सबसे ज्यादा वोट (Begusarai has the highest number of votes)

  • बेगूसराय- 67.32% 
  • भोजपुर- 53.24%
  • बक्सर- 57.39% 
  • दरभंगा- 58.38%
  • गोपालगंज- 64.96% 
  • खगड़िया- 60.65%
  • लखीसराय- 62.76%
  • मधेपुरा- 65.74%
  • मुंगेर- 54.90%
  • मुजफ्फरपुर-65.23%
  • नालंदा- 57.58%
  • पटना – 55.02%
  • सहरसा- 62.65%
  • समस्तीपुर- 66.65%
  • सारण- 60.95%
  • शेखपुरा-53.45%
  • सीवान-57.41%
  • वैशाली-59.45%

यह भी पढ़ें :- 

‘दारू पीकर गुंडई कर रहे हो’, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह के बीच तीखी नोकझोंक; देखें वीडियो

Advertisement