Home > Chunav > Bihar First Phase Voting: अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में गलत फोटो लगी हो तो कैसे डालें वोट? मतदान से पहले जान लें तरीका

Bihar First Phase Voting: अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में गलत फोटो लगी हो तो कैसे डालें वोट? मतदान से पहले जान लें तरीका

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कल यानी 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में गलत फोटो लगी हो तो कैसे वोट डालें?

By: Sohail Rahman | Published: November 5, 2025 9:30:12 PM IST



Bihar First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग कल यानी गुरुवार (06 नवंबर, 2025) को होगी. ऐसे में अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में आपकी गलत फोटो लगी हो तो इसको तत्काल प्रभाव से सुधार करवाने का प्रयास करें. अगर आप सुधार नहीं करवा सकते तो आप वोटर आईडी कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज लेकर जाए और वोट डाल सकते हैं. लेकिन ये बात ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि जो पहचान पत्र आप साथ ले जा रहे हैं  उसमें आपकी फोटो वोटर लिस्ट में लगे फोटो से मैच होनी चाहिए. यानी की आसान भाषा में समझाएं तो आपकी ही सही फोटो लगी होनी चाहिए.

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग कल यानी (6 नवंबर, 2025) को है. ऐसे में आप कल से पहले सही नहीं करवा सकते हैं तो इस स्तिथि में चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित दूसरे पहचान पत्र यानी आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि दस्तावेजों के साथ आप वोट डाल सकते हैं.

अगर वोटर लिस्ट में गलत फोटो लगी हो तो क्या करें? (What to do if wrong photo is in the voter list?)

कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि चुनाव आयोग द्वारा किसी गलती की वजह से आपके वोटर आईडी कार्ड में गलत फोटो लग जाती है तो इस परिस्थिति में आप सबसे पहले उसे तत्काल प्रभाव से सुधार करवाने का प्रयास करें. सुधार करवाने के लिए या तो आप अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करके फॉर्म 8 भरकर सही फोटो देकर इसे सही करवा सकते हैं या दूसरा तरीका ऑनलाइन भी है. जिसके लिए हम आपको नीचे पूरा प्रोसेस बताते हैं.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar First Phase Voting: अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में नाम गलत तो कैसे डालें वोट?

कैसे सुधारें वोटर आईडी में फोटो? (How to correct photo in Voter ID?)

ऑनलाइन यानी घर बैठे अपने वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपके पास पासपोर्ट साइज की नई फोटो का होना जरूरी है.

  • स्टेप 1- वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल http://www.nvsp.in पर जाएं.
  • स्टेप 2- इसके बाद पोर्टल पर रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन करें.
  • स्टेप 3- लॉगइन के बाद होम स्क्रीन खुलेगी. जहां आपको Correction in Personal Details का विकल्प दिखेगा.
  • स्टेप 4- इसके बाद फॉर्म 8 का ऑप्शन चुनें. अब आप अपनी सुविधानुसार भाषा सिलेक्ट कर सकते हैं. फॉर्म में सबसे ऊपर दांयी तरफ आपको लैंग्वेज चेंज करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
  • स्टेप 5- अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी एंटर करें. इन डिटेल में राज्य, विधानसभा का नाम और जिला आदि पूछा जाएगा. इसके बाद नाम, सीरियल नंबर, पहचान पत्र नंबर आदि भरें.
  • स्टेप 6- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और आपको करेक्शन के कुछ ऑप्शन दिखेंगे. अब आपको फोटो चेंज करना है तो फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 7- इसके बाद Browse पर क्लिक करें. यहां आपको अपनी एक नई फोटो को सिलेक्ट करके अपलोड करना होगा.
  • स्टेप 8- फोटो अपलोड होने के बाद सबसे नीचे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी व जगह का नाम एंटरन करने को कहा जाएगा.
  • स्टेप 9- सारी डिटेल भरने के बाद Captcha कोड एंटर करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें.
  • स्टेप 10- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर दिखाई देगा. उसे नोट कर लें.

इसके बाद, इस रेफरेंस नंबर की मदद से आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस भविष्य में चेक कर सकते हैं. एप्किलेशन सबमिट होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक मैसेज भी मिलेगा. वोटर आईडी कार्ड में फोटो करेक्शन आपको 30 दिन के बाद या अगली मतदाता सूची आने पर दिख जाएगा.

यह भी पढ़ें :- 

बिहार चुनाव 2025: गया में ‘हम’ विधायक ज्योति मांझी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती; हालत स्थिर

Advertisement