Home > Chunav > वोटिंग समाप्त के बाद आखिर चुनाव आयोग ने क्यों नहीं की पत्रकार वार्ता, ये हो सकती हैं 3 बड़ी वजहें

वोटिंग समाप्त के बाद आखिर चुनाव आयोग ने क्यों नहीं की पत्रकार वार्ता, ये हो सकती हैं 3 बड़ी वजहें

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 121 सीटों पर 60.43% मतदान हुए हैं.

By: Sohail Rahman | Last Updated: November 6, 2025 8:48:35 PM IST



Bihar First Phase Voting Complete: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पूरे दिन राज्य के जिन क्षेत्रों में वोटिंग हुई, वहां लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत तो जारी किए गए, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया गया. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने के पीछे 3 वजहें हो सकती हैं. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने की वजहें

  1. एक वजह तो यह हो सकती है कि चुनाव आयोग के पास संपूर्ण जानकारी का अभाव हो. खासकर रिमोट एरिया से मतदान प्रतिशत की जानकारी आने में देरी हो सकती है. इसलिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया गया होगा.
  2. दूसरी वजह ये हो सकती है कि राहुल गांधी ने कल जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाया उसको लेकर पत्रकार सवाल न पूछ लें इसको लेकर भी चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने का फैसला लिया होगा. हालांकि ये दोनों कारण संभावनाएं हैं. 
  3. तीसरी वजह के बारे में बात करें तो चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जरूरत महसूस नहीं की होगी. इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया गया. जब चुनाव आयोग पूरी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर ही रही है तो ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस महज औपचारिकता ही रह जाती है. इसलिए भी चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने का निर्णय लिया होगा.

कितना प्रतिशत हुआ मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार, 60.43% मतदान हुए हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से शाम 5:00 बजे 56 बूथों पर मतदान बंद कर दिया गया. बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और बिहार के 16 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इसके अलावा, पहली बार चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव और मैथिली ठाकुर की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई. अब चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. अगर सबसे ज्यादा मतदान वाले जिले की बात करें तो बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32 प्रतिशत मतदान हुए. इसके अलावा, सबसे कम मतदान भोजपुर में हुआ, जहां 53.24 प्रतिशत मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें :- 

‘दारू पीकर गुंडई कर रहे हो’, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और RJD MLC अजय सिंह के बीच तीखी नोकझोंक; देखें वीडियो

‘राजद के गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलेगा’ काफिले पर चप्पल फेंके जाने पर ये क्या बोल गए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा?

Advertisement