Home > बिहार > Bihar Election 2025: घर बैठे ऐसे पता करें अपना मतदान केंद्र और पोलिंग बूथ, यहां पढ़ें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Bihar Election 2025: घर बैठे ऐसे पता करें अपना मतदान केंद्र और पोलिंग बूथ, यहां पढ़ें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Bihar Election 2025 Phase 2: अपने EPIC नंबर या Voter ID से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपना मतदान केंद्र और बूथ नंबर कैसे देखें? ECI और NVSP पोर्टल से आसान तरीका. जानें आसान तरीका

By: Shivani Singh | Published: November 9, 2025 4:33:26 PM IST



बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न हुआ और अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है. जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. इस बार मुकाबला खास है, एक तरफ NDA है, वहीं दूसरी ओर राजद, कांग्रेस और वाम दलों की साझेदारी यानी इंडिया ब्लॉक. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है या नीतीश कुमार सरकार के कामकाज पर भरोसा जताती है. 

हालांकि यहां हम आपके काम की बात करेंगे, जानेंगे कि आप कैसे अपना मतदान केंद्रऑनलाइन खोज सकते हैं ?

अगर आपके पास वोटर आईडी (EPIC नंबर) है, तो आप बहुत आसानी से ऑनलाइन यह पता कर सकते हैं कि आपको किस बूथ पर जाना है.

ECI वेबसाइट से जानकारी ऐसे मिलेगी:

  • वेबसाइट खोलें: https://electoralsearch.eci.gov.in
  • अपना EPIC नंबर डालें.
  • राज्य में Bihar चुनें.
  • नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरें और Search पर क्लिक करें.
  • आपके सामने आपका मतदान केंद्र / बूथ का नाम और पता दिखाई देगा.
  • जानकारी को अपनी वोटर आईडी कार्ड से मिलाकर सुनिश्चित कर लें कि सब सही है.

Bihar Elections 2025 Phase 2: अब आखिरी 122 सीटों पर महासंग्राम! दूसरा चरण पलट सकता है खेल, यहां पढ़िए पूरा विश्लेषण

NVSP पोर्टल के ज़रिए बूथ देखने का तरीका:

  • https://www.nvsp.in/ पर जाएं 
  • “Know Your Polling Station” (अपना मतदान केंद्र जानें) पर क्लिक करें.
  • अपने वोटर आईडी या रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
  • Polling Slip (मतदान पर्ची) डाउनलोड कर लें.
  • मतदाता सूची (Voter List / E-Roll) डाउनलोड करने का तरीका
  • लिंक खोलें: https://voters.eci.gov.in/download-eroll
  • राज्य, ज़िला, विधानसभा क्षेत्र और भाषा चुनें.
  • आगे बूथ/मतदान केंद्र चुनकर कैप्चा दर्ज करें.
  • मतदाता सूची PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगी.
  • मोबाइल से भी पता कर सकते हैं बूथ
  • अगर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो:
  • अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से जानकारी लें.
  • कई सार्वजनिक स्थानों पर लगे QR Code को स्कैन करके भी आप बूथ डिटेल्स देख सकते हैं.
  • या फिर नज़दीकी ज़िला निर्वाचन कार्यालय जाकर भी जानकारी ली जा सकती है.

Bihar Election 2025 Phase 2: किन जिलों में कितने बजे तक होगी वोटिंग और किन बड़े नेताओं की साख दांव पर? दूसरे चरण से जुड़ी…

Advertisement