Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान आज मंगलवार को हो रहा है. इस चरण में लगभग 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है. खबरों के अनुसार, बिहार की अन्य राज्यों से लगती सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में सोमवार शाम हुए बम धमाकों के बाद, बिहार पुलिस भी अलर्ट पर है. इसी बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया.
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, “चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है. उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है. बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए. सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों ने संसद में लोगों को भेजा है. पक्ष-विपक्ष वहां है. राष्ट्रीय सुरक्षा देश का मामला है. सब लोग सरकार के साथ खड़े हैं. उचित कार्रवाई सरकार करेगी.
#WATCH पटना, बिहार: दिल्ली ब्लास्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है। उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है। बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए। सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों… pic.twitter.com/Qr41hMgTcp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि जो पिछले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है उसको आज ब्रेक करिए. बिहार में बदलाव के लिए वोट करिए. अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करिए. जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया है उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए.”
7.69 लाख युवा मतदाता निभाएंगे अहम भूमिका
दूसरे चरण के 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 1.75 करोड़ महिलाएं हैं. इनमें से 2.28 करोड़ मतदाता 30 से 60 वर्ष की आयु के हैं, जबकि 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 7.69 लाख है. नवादा ज़िले के हिसुआ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज़्यादा मतदाता (3.67 लाख) हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी में सबसे ज़्यादा उम्मीदवार (22-22) हैं. इस बीच पहले चरण में 121 सीटों पर 65 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ, जिसे राज्य का “अब तक का सबसे ज़्यादा” मतदान बताया गया.
हर तरफ लाशें ही लाशें, भागते हुए दिखे जलते हुए लोग; जानिए लाल किला ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?