Home > बिहार > चिराग ने बिहार के CM को लेकर दिया कुछ ऐसा बयान की ‘तिलमिला’ उठेगा महागठबंधन!

चिराग ने बिहार के CM को लेकर दिया कुछ ऐसा बयान की ‘तिलमिला’ उठेगा महागठबंधन!

बिहार की राजनीति में अचानक सरगर्मी बढ़ गई है. चिराग पासवान के ताज़ा बयान ने मुख्यमंत्री की दौड़ को फिर से चर्चा में ला दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा और क्यों ये बयान इतना अहम माना जा रहा है.

By: Shivani Singh | Last Updated: October 28, 2025 5:46:15 PM IST



बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. एक तरफ़ विपक्ष यह कह रहा है कि नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं रहे, उन्हें आराम की ज़रूरत है और उनकी उम्र अब हो चुकी है। लेकिन दूसरी तरफ़, चिराग पासवान ने एक बार फिर साफ़ कर दिया कि एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. चिराग के इस बयान ने चुनाव से पहले सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है और सत्ता के गलियारों में नए समीकरणों की चर्चा शुरू हो गई है.

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रालोद) अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का फैसला करने के लिए पाँच दलों के विधायक बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे और विधायक दल फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. विधायक उन्हें फिर से अपना नेता चुनेंगे.

चिराग ने कहा मुसलमान एनडीए का समर्थन करें

चिराग पासवान ने मुसलमानों से एनडीए का समर्थन करने की अपील की. ​​चिराग ने कहा, “मुसलमानों को एनडीए का खुलकर समर्थन करना चाहिए. डबल इंजन वाली सरकार बनने जा रही है. विकास होगा। 11 साल से इस देश में मुसलमानों को मोदी के नाम पर डराया-धमकाया जा रहा है.”

कौन बनेगा महुआ सीट का राजा? जातीय समीकरण और वोटों का क्या है कहना

चिराग ने SIR के बारे में क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ऐसा होना ही चाहिए. जब ​​बिहार में ऐसा हुआ था, तो हमने इसका पुरजोर समर्थन किया था. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका समय-समय पर पालन किया जाता रहा है. मतदाता सूची में कोई धोखाधड़ी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक SIR होनी चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “घुसपैठियों को हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण अधिकार, वोट के अधिकार का दुरुपयोग करने का मौका नहीं मिलना चाहिए. इसी सोच के साथ हमने बिहार में SIR का स्वागत किया. हमें पहले से ही पता था कि यह पूरे देश में होगा. अब, यह देखते हुए कि यह कितने राज्यों में होने वाला है, मेरा मानना ​​है कि एक मज़बूत लोकतंत्र के लिए यह ज़रूरी है.”

जब चिराग पासवान से तेजस्वी यादव को “जनता का नेता” कहे जाने पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता। क्या आप इतने बड़े हो गए हैं? क्या आप इतने बड़े हो गए हैं कि खुद को जननेता समझते हैं? हमारे पूर्वजों को इतने संघर्ष के बाद यह उपाधि मिली थी, लेकिन आपने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया है. आप अभी तक मुख्यमंत्री भी नहीं बने हैं, और आप अपनी तुलना उन महान नायकों से कर रहे हैं? यह अहंकार दर्शाता है.”

चिराग पासवान ने कहा, “एक बार मुख्यमंत्री बनकर दिखाइए. राज्य ने आपको कभी मुख्यमंत्री नहीं चुना. जिस तरह से आपके परिवार ने बिहार में जंगलराज लाने का काम किया, तब भी और आज भी, बिहार की जनता ने आप पर कभी भरोसा नहीं किया.”

प्रशांत किशोर पर निशाना

इसी दौरान, जब प्रशांत किशोर से दो राज्यों में वोटर आईडी के मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “दूसरों पर उंगली उठाने और दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वालों का यही हाल है. जब अपना घर शीशे का हो, तो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए.”

प्रशांत किशोर का असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला, जानें मुस्लिम वोटर्स से क्यों कहा – अल्लाह से डरना चाहिए…

Advertisement