Bihar Election 2025: गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी सामने आ रही है कि बृजभूषण शरण सिंह के साथ एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि वह फिलहाल सुरक्षित हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. दरअसल, उन्होंने अपनी सुरक्षा की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी कर दी है.
खराब मौसम के कारण खेत में उतारना हेलीकॉप्टर (Helicopter landing in field due to bad weather)
दरअसल, भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बिहार के एक दिवसीय दौरे पर थे. वह संदेश विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने आए थे. जनसभा को संबोधित करने के बाद वह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक अन्य रैली के लिए हेलीकॉप्टर से जा रहे थे. रास्ते में खराब मौसम के कारण बृजभूषण शरण सिंह को अपना हेलीकॉप्टर एक खेत में उतारना पड़ा.
यह भी पढ़ें :-
‘RSS की चपेट में है पूरा देश, BJP ही जीतेगी’, बिहार चुनाव से पहले किसने किया दावा, बयान से मची सनसनी
बृजभूषण शरण सिंह ने जारी किया एक वीडियो (Brijbhushan Sharan Singh released a video)
हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से बृजभूषण शरण सिंह इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सुरक्षा की जानकारी साझा की है. अफवाहों के बारे में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वे संदेश विधानसभा में एक रैली को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से दिनारा विधानसभा के लिए रवाना हुए थे. खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को एक खेत में उतरना पड़ा. वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया.
दिनारा विधानसभा में जनसभा रद्द (Public meeting cancelled in Dinara Assembly)
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने समर्थकों को यह भी बताया कि वे हेलीकॉप्टर की बजाय कार से पटना जाएंगे. अब वे दिनारा विधानसभा में जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे. घबराने की कोई बात नहीं है. वे जल्द ही अपने समर्थकों के बीच होंगे. वे पूरी तरह ठीक हैं.
यह भी पढ़ें :-