Bihar Election 2025: जैसे जैसे मतदान की तारिख पास आती जा रही है वैसे-वैसे बिहार में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. वहीं अब बिहार चुनाव में ओवैसी ने भी एंट्री ले ली है. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान किशनगंज पहुंचे ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और जमकर बयानबाजी की. इस दौरान उन्होंने अलग ही अंदाज में लोगों को संबोधित किया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी यादव, आजकल आप आसमान में उड़ रहे हैं. बहुत जल्द आप जमीन पर आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो आसमान में उड़ते हैं, वो जमीन पर आ जाएं. सीमांचल के लोग आपको जमीन पर सुला देंगे. इस दौरान ओवैसी ने एक गांव में जाने और वहां के बच्चों द्वारा ‘पतंग छाप, पतंग छाप’ का नारा लगाने का छोटा सा किस्सा सुनाया.
ओवैसी ने RJD को दे डाली चेतावनी
इतना ही नहीं इस दौरान औवेस RJD पर भी खूब भड़के और कहा कि हम एक सुदूर गांव में गए थे. हम आठ और सात साल के बच्चे थे, नमाज़ पढ़ने गए थे. जब हम बाहर आए, तो हमारी बहनें और मायें वहां खड़ी थीं. गांव के बेचारे नौजवान भाग गए हैं. आठ साल के बच्चे नारे लगा रहे थे, ‘पतंग छाप. पतंग छाप. पतंग छाप.’ इसके आगे वो कहते हैं कि आपने तेजस्वी यादव को देखा, एक आठ साल का बच्चा कह रहा था, ‘पतंग छाप. पतंग छाप.’ लेकिन आप तो आसमान में उड़ रहे हैं, ज़मीन पर कैसे उतरेंगे? ज़मीन पर ही उतरेंगे. इंशाअल्लाह. सीमांचल के लोग आपको ज़मीन पर सुला देंगे. इंशाअल्लाह. अब सीमांचल के साथ अन्याय नहीं होगा. मैं आपसे वादा करता हूं, कोचाधामन में बहादुरगंज और टेढ़ागाछ के लिए एक पुल की ज़रूरत है, ताकि विशनपुर के बाज़ार को फ़ायदा हो सके. मुझे उम्मीद है कि हमारे सरवर आलम साहब वो काम करवाएँगे. यहाँ बहुत सड़कों की ज़रूरत है. बहुत काम बाकी है. वो सब काम होगा. पतंग छाप ज़िंदाबाद.
मुस्लिम मतदाता ओवैसी को पसंद करते है
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AIMIM मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों में स्वीकार्यता प्राप्त कर रही है, लेकिन इसकी भूमिका और प्रभाव को लेकर राय अलग-अलग हैं. एक राय यह है कि यह पार्टी वोटकटवा का काम करती है, मुस्लिम वोटों को विभाजित करती है और अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की मदद करती है. लेकिन, कुछ अन्य लोगों का मानना है कि मुस्लिम पहचान और राजनीतिक चेतना स्थापित करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी के प्रयास जरूरी हैं. इस बार भी, मजलिस पार्टी बिहार में चुनाव लड़ रही है. कथित तौर पर ओवैसी महागठबंधन के साथ गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने इनकार कर दिया. जिसकी वजह से वो भड़के हुए हैं.
Delhi-NCR Earthquake: कांपी राजधानी! आधी रात को डोली Delhi-NCR की धरती, भूकंप के झटकों से डरे लोग
बिहार में इस बार किसकी हवा! महागठबंधन या NDA? पहले चरण से पूर्व सामने आई किसको डरा देने वाली रिपोर्ट