Home > Chunav > Bihar Vidhansabha Chunav Voting: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान आज, किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में; कब से कब तक वोटिंग?

Bihar Vidhansabha Chunav Voting: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान आज, किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में; कब से कब तक वोटिंग?

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान आज यानी  6 नवंबर को हैं. 115  विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. छह विधानसभा क्षेत्रों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.

By: Heena Khan | Last Updated: November 6, 2025 7:09:12 AM IST



Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान आज यानी  6 नवंबर को हैं. वहीं आपको बता दें कि वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 115  विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. छह विधानसभा क्षेत्रों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. मतदान कर्मी बुधवार सुबह से ही डिस्पैच सेंटरों से ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री लेकर आ गए. वहीं सुबह 4 बजे तक बूथों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं. सुबह 5 बजे बूथ लेवल एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल कराया गया. मतदान दो घंटे बाद यानी सुबह 7 बजे शुरू होगा. सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए चार लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

किन-किन जिलों में होगा आज मतदान 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा जिनमे मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं. इन 121 सीटों के लिए कुल 2,496 नामांकन दाखिल किए गए थे. जांच के बाद, 1,939 नामांकन वैध पाए गए. इनमें से 70 उम्मीदवारों ने बाद में अपने नामांकन वापस ले लिए. इसके बाद, नामांकनों की कई सेटों में जांच की गई, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार का एक नामांकन स्वीकार किया गया, जिससे कुल उम्मीदवारों की संख्या 1,314 हो गई. इनमें 1,192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति आरक्षित सीटों के लिए मतदान होगा.

जानें कि किस पार्टी से कितने उम्मीदवार मैदान में हैं.

1,314 उम्मीदवारों में से, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 57 उम्मीदवार जदयू से, 48 भाजपा से, 13 चिराग पासवान की लोजपा से, 2 उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा से और 1 जीतन राम मांझी की हम से हैं. महागठबंधन में राजद से 72, कांग्रेस से 24, भाकपा (माले) से 14, भाकपा और वीआईपी से 6-6, माकपा से 3 और आईपी गुप्ता की पार्टी आईआईपी से 2 उम्मीदवार हैं. छह सीटों पर दोस्ताना मुकाबला हो रहा है.

Bihar Election 2025 Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज, कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग

Advertisement