Home > Chunav > ‘आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर का…’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लाल किला कार ब्लास्ट पर दिया बड़ा बयान

‘आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर का…’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लाल किला कार ब्लास्ट पर दिया बड़ा बयान

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के मजह एक दिन पहले दिल्ली में हुए लाल किले के पास कार का विस्फोटक हमले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान.

By: Shristi S | Last Updated: November 11, 2025 8:49:14 AM IST



Jitan Ram Manjhi on Red Fort Car Blast: बिहार चुनाव के मजह एक दिन पहले दिल्ली में सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार के विस्फोट से पूरे देशभर में हड़कंप मच चुका है, ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य के मंत्री भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे है, इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बड़ा बयान दिया है, साथ ही अतरी विधानसभा क्षेत्र के से HAM पार्टीे के चुनाव प्रचार में के दौरान जो हमला हुआ है, उसपर भी बड़ा बयान दिया है. आइए विस्तार से जाने पूरी बात. 

दिल्ली हमले पर जीतन राम मांझी का बयान

लाल किले  के बाहर कार ब्लास्ट में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इस तरह के आतंकी प्रयास काफी पुराने हो चुके है यह  हरकत किसी बाहर आतंकी नेटवर्क की कार्यवाही प्रतीत होतै है,  यह आतंकवादियों की नज़र बहुत पहले से दिल्ली पर थी. इस तरह की साजिश चल ही रही होगी, इसमें कोई दोराय नहीं है. आतंकवादियों की दिल्ली पर निगाहें थी. आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेना चाह रहे थे.

चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले पर मांझी का फुटा गुस्सा

गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के भूपेश नगर में आज चुनाव प्रचार के दौरान हम समर्थकों पर कथित तौर पर हमला हुआ. इस घटना में दो समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए. हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी घायल समर्थकों से मिलने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए. अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए मांझी ने जिला प्रशासन और पुलिस की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब बाराचट्टी की ज्योति मांझी पर पथराव हुआ, तो जिलाधिकारी और एसएसपी ने दावा किया कि कुछ हुआ ही नहीं जबकि वह घायल थीं. अगर उनकी मौत हो जाती, तो इसे एक दुर्घटना माना जाता. अटारी में भी ऐसी ही घटना हुई थी.

Advertisement