Bihar Chunav Result 2025: इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुर में मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. संदेश विधानसभा सीट पर हार- जीत का अंतर मात्र 27 वोटों का रहा और अंत में जदयू के राधाचरण साह ने जीत हासिल की. 28 राउंड की मतगणना में से ज्यादातर समय राजद के दीपू सिंह आगे रहे, लेकिन अंतिम चरण में जदयू उम्मीदवार ने बाजी मार ली. जदयू उम्मीदवार को डाक मतपत्रों के जरिए विजयी घोषित किया गया.
रोमांचक रहा मुकाबला
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे आने शुरू हो गए हैं. भोजपुर में बिहार के सबसे रोमांचक और कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक देखने को मिला. संदेश विधानसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार राधाचरण साह ने मात्र 27 वोटों से जीत हासिल की. 28 राउंड के दौरान मतगणना में कई बार उतार-चढ़ाव आया. राजद के दीपू सिंह ज्यादातर समय आगे रहे, लेकिन अंतिम चार-पांच राउंड में जदयू उम्मीदवार ने काफी बढ़त हासिल की. 28 राउंड के बाद राजद 36 वोटों से आगे था. जब डाक मतपत्रों को जोड़ा गया, तो जदयू उम्मीदवार 27 वोटों से आगे हो गया.
जदयू प्रत्याशी की जीत के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल
राधाचरण साह की जीत के बाद जदयू के खेमें में खुशी का माहौल है.कार्यकर्ताओं की खुशी देखते बन रही है ,लोग जगह- जगह पर ढ़ोल-ताशों के साथ झुमतें नजर आ रहें हैं और एक दुसरे को बधाई दे रहें हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में बाहुबलियों की लड़ाई भी रही अहम
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना जारी है. शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है. आजादी के बाद से बिहार में हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद आज यह साफ हो जाएगा कि जीत किसकी होगी. इस चुनाव में कई बाहुबली या उनके परिवार के सदस्य भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज का दिन तय करेगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा.बाहुबली अनंत सिंह इस चुनाव में सबसे चर्चित उम्मीदवार रहे हैं. अनंत सिंह पटना जिले की मोकामा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार हैं. उनके अलावा, ओसामा शहाबुद्दीन के बेटे चेतन आनंद आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, और बाहुबली सुनील पांडे के भाई हुलास पांडे और उनके बेटे विशाल प्रशांत भी विभिन्न दलों से चुनाव लड़ रहे हैं.