बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है अब इंतजार है तो बस 14 नवंबर को आने वाले रिजल्ट का. अब सवाल है कि क्या बिहार की राजनीति में इतिहास दोहराने जा रहा है या इस बाद कुछ नया लिखा जाएगा? सिर्फ दो दिन बाद नतीजे आने वाले हैं, लेकिन एग्जिट पोल ने सूबे की सियासत में हलचल मचा दी है. रुझान साफ़ कहते हैं. एनडीए की सरकार बन सकती है, और अगर बीजेपी को 101 में से ठीक-ठाक सीटें मिल गईं, तो तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है.
बीजेपी जदयू से अलग होकर बना सकती है सरकार
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम आने में 2 दिन शेष हैं. एग्जिट पोल 2025 के नतीजे बिहार में NDA की सरकार बना रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी को 101 में से अच्छी-खासी सीटें मिलीं और चिराग पासवास की पार्टी ने भी 10-15 सीटें जीतीं तो राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकता है. इसका मतलब BJP बिहार में अकेले ही सरकार बना सकती है. ऐसी स्थिति में BJP चिराग पासवान की मदद लेने के साथ अन्य छोटे दलों के साथ सरकार बना सकती है. जाहिर है इस तरह भाजपा पहली बार पूरी तरह से अपनी सरकार बनाएगी और उसका खुद का मुख्यमंत्री होगा.
आपको बताते चलें कि बिहार चुनाव एग्जिट पोल में NDA की लहर दिख रही है. बीते दिन 11 नवंबर को जारी किए गए कुल 10 एजेंसियों के एग्जिट पोल में महागठबंधन की बहुत ही बुरा हाल है. NDA की सरकार बनती दिख रही है.
यहां आप एजेंसियों के एग्जिट पोल देख सकते हैं

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष ने हमेशा सवाल उठाया है. विपक्ष ने यह भी दावा किया है कि नीतीश कुमार मासनिक तौर पर ठीक नहीं है. कई बार विपक्ष ने नीतीश कुमार को उनका हेल्थ सर्टिफिकेट भी देने को कहा है. अब देखना दिलचस्प होगा की रिजल्ट के बाद क्या होता है?