Home > Chunav > वोटिंग से कुछ घंटों पहले Rahul Gandhi ने खोल दी बड़ी पोल, फेंका ऐसा ‘हाइड्रोजन बम’, हिल गई बिहार की सियासत

वोटिंग से कुछ घंटों पहले Rahul Gandhi ने खोल दी बड़ी पोल, फेंका ऐसा ‘हाइड्रोजन बम’, हिल गई बिहार की सियासत

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है. वहीं ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अब शुरू हो गई है.

By: Heena Khan | Last Updated: November 5, 2025 12:36:32 PM IST



The H File: बिहार चुनाव से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है. वहीं ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अब शुरू हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. “एच फाइल्स” शीर्षक से आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार में 121 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले हो रही है. इससे पहले, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को “हाइड्रोजन बम लोड करना” बताया था. हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की साथ ही उन्होंने हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नायब सैनी का एक वीडियो भी दिखाया। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली-Rahul Gandhi 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में गुरु नानक देव का स्मरण किया। एच-फाइल्स के बारे में उन्होंने कहा कि यह किसी एक विधानसभा क्षेत्र का मामला नहीं है। वोटों की चोरी पूरे राज्यों में हो रही है। हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार डाक मतपत्रों और वास्तविक वोटों के नतीजे अलग-अलग रहे। डाक मतपत्रों ने कांग्रेस को 76 सीटें दीं, जबकि भाजपा को केवल 17। हमेशा से ऐसा होता रहा है कि डाक मतपत्रों और वास्तविक वोटों की दिशा एक ही रही है।

एक लड़की ने डाले 22 वोट-Rahul Gandhi 

इतना ही नहीं इस दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई. इस तस्वीर के साथ 22 जगहों पर अलग-अलग नामों से वोट डालने के आरोप लगाए गए. राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने 22 जगहों पर वोट डाले, कभी सीमा नाम से तो कभी सरस्वती नाम से. राहुल गांधी ने पूछा कि ये ब्राज़ीलियाई महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी. हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुए. उन्होंने कैटेगरी वाइज आंकड़े भी दिए और कहा कि 5 लाख 21 हज़ार से ज़्यादा डुप्लीकेट वोटर पाए गए. हरियाणा में कुल 2 करोड़ वोटर हैं. 25 लाख वोट चोरी होने का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फ़र्ज़ी था. इसी वजह से कांग्रेस हार गई.

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चला बड़ा दांव, सेना से लेकर जाति के मुद्दों को किया हाईलाइट

Advertisement