Home > Chunav > महागठबंधन या NDA, बिहार में किसकी सरकार? आज नहीं कल आएगा Axis My India का Exit Poll

महागठबंधन या NDA, बिहार में किसकी सरकार? आज नहीं कल आएगा Axis My India का Exit Poll

Bihar Election 2025: बिहार में दोनों चरणों की वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में अब सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हुई है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: November 11, 2025 7:05:42 PM IST



Bihar Exit Poll 2025: बिहार में राजनीतिक माहौल उत्सुकता से भरा हुआ है, क्योंकि बिहार में मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. अब सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हुई है. जानकारी सामने आ रही है कि एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल 12 नवंबर, 2025 को शाम 5:30 बजे आएगा. अब तक जितने भी एग्जिट पोल सामने आये हैं.  सबमें एनडीए को बहुमत मिलती हुई नजर आ रही है. हालांकि, स्पष्ट नतीजे 14 नवंबर को ही आएंगे.

बिहार में दो चरणों में हुई वोटिंग

बिहार में अबकी बार दो चरणों में मतदान हुआ है. 6 नंवबर को पहले चरण का मतदान और आज यानी मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई है. दोनों चरणों में छप्पर फाड़ वोटिंग हुई है.पहले चरण में जहां 64 प्रतिशत वोटिंग हुई तो दूसरे चरण में 67 प्रतिशत वोटिंग की खबर सामने आ रही है. इस चुनाव में 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता शामिल हुए. पहले चरण में 18 जिलों की की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट पड़े. 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. और पता चल जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार आ रही है.

अगर 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें मिली थी. ओवैसी की एआईएमआईएम को 5 सीटों पर जीती थी. मायावती की बीएसपी भी एक सीट जीतने में कामयाब रही थी.

Advertisement