Bihar Exit Poll Result 2025: Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में एनडीए को अच्छी-खासी बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए को 160 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, महागठबंधन को 77 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 6 सीटें जा सकती हैं.आपको बता दें कि एक्सिस माय इंडिया के बाद अब Today’s Chanakya ने एग्जिट पोल जारी कर दिया है. एग्जिट पोल में एनडीए को काफी बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए को 44 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 38 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 18 प्रतिशत वोट जा सकता है.
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत
उधर, एक्सिस माय इंडिया ने भी बुधवार (12 नवंबर, 2025) को एग्जिट पोल के परिणाम जारी किए हैं. इसमें भी बिहार में बंपर बहुमत से NDA की सरकार बनती नजर आ रही है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को 121-141 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है .बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि 11 नवंबर को बची 122 सीटों पर वोटिंग हुई. बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे घोषित हो गए हैं. ज्यादातर एजेंसियों और टीवी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठंबधन यानी NDA की सरकार बन रही है और महागठबंधन एक बार फिर बिहार की सत्ता से दूर नजर आ रहा है. आपको बता दें कि आज जारी हुए Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में एनडीए को अच्छी-खासी बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए को 160 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, महागठबंधन को 77 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 6 सीटें जा सकती हैं.
बिहार चुनाव के पहले चरण में कितना हुआ था मतदान?
6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 18 जिलों में आनें वाली कुल 121 विधानसभा सीटों पर 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो अपने आप में बिहार के लिए एक रिकॉर्ड था. आपको बता दें कि बिहार के किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इससे पहले इतना ज्यादा मतदान कभी नहीं हुआ था. अब दूसरे चरण में पहले चरण से भी ज्यादा तेजी से मतदान होने से एक नया इतिहास रच दिया गया है.
दूसरे चरण में भी हुई बंपर वोटिंग
बिहार विधानसभा की बची हुई 122 सीटों पर मंगलवार 11 नवंबर को वोटिंग पूरी हो गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों सहित कुल 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, 3.7 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया. आपको बता दें कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिनमें से 40,073 ग्रामीण इलाकों में थे. कुल मतदाताओं में से 1.75 करोड़ महिलाएं थीं.