Home > Chunav > बिहार चुनाव नतीजों के बाद ना हो धांधली! इसके लिए EC ने उठाया है बड़ा कदम, जानिए यहां

बिहार चुनाव नतीजों के बाद ना हो धांधली! इसके लिए EC ने उठाया है बड़ा कदम, जानिए यहां

Bihar Chunav 2025: आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग के एलान के अनुसार, बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होंगी. वहीँ, नतीजों का एलान 14 नवंबर को होगा.

By: Ashish Rai | Published: October 6, 2025 5:44:15 PM IST



Bihar Assembly Election: आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग के एलान के अनुसार, बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होंगी. वहीँ, नतीजों का एलान 14 नवंबर को होगा. 

अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे या राजद को 20 सालों के बाद तेजस्वी बिहार की सत्ता में वापसी करने में कितना कामयाब रहते हैं. हालाँकि, ये सबकुछ बिहार की जनता के भरोसे है. 

बिहार चुनाव में महागठबंधन को झटका! AAP ने जारी की उम्मीदवारों का पहली सूची, किसे कहां से मिला टिकट?

हॉर्स ट्रेडिंग को रोकने के EC ने उठाए बड़े कदम!

14 नवंबर को मतगणना होगा और वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 20 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में 20 नवंबर तक नई सरकार का गठन करना होगा. यानी कि मतगणना के 6 दिनों के अंदर ही सरकार का गठन करना होगा. अगर त्रिशंकु नतीजे आते हैं, तो जोड़-तोड़ की संभावना बेहद कम रहेगी. अगर किसी भी पार्टी या  गठबंधन को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो ऐसे में तोड़-जोड़ की राजनीति शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग के इस कदम से इस पर लगाम लग सकता है.

अगर किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला तो?

अगर किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला तो ऐसी सूरत में प्रशांत किशोर की जनसुराज, तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल, ओवैसी की ऐमिम की पूछ बढ़ जाएगी. महागबंधन हो एनडीए ऐसी पार्टियां अपने साथ मिलाने का प्रयास करेगा. हालाँकि, इन सबके के लिए इनके पास समय बहुत कम होगा.

2020 में एनडीए ने 125 सीटों पर जीत का लहराया था परचम 

2020 के नतीजों के अनुसार, एनडीए ने 125 सीटें जीतीं. महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं, जबकि एआईएमआईएम ने पाँच सीटें जीतीं. बहुजन समाज पार्टी और लोजपा ने एक-एक सीट जीती.निर्दलीय सुमित सिंह भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुँचे. एनडीए में जेडीयू ने 43, बीजेपी ने 74 और वीआईपी और जीतन राम मांझी की पार्टी ने चार-चार सीटें जीतीं.

Bihar Assembly Election 2025: 30 सितंबर को जारी होगी फाइनल मतदाता सूची, नोट कर लें वोटिंग की तारीख

Advertisement