Home > Chunav > Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने कर दी बड़ी चूक, क्या मारा जाएगा 1.3 करोड़ वोटर्स का हक?

Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने कर दी बड़ी चूक, क्या मारा जाएगा 1.3 करोड़ वोटर्स का हक?

Bihar Election 2025: बिहार में छठ के करीब 9 दिनों के बाद पहले चरण और करीब 14 दिनों के बाद दूसरे चरण का मतदान होगा. जिसकी वजह से करीब 1.3 करोड़ वोटर के वोट देने की संभावना बहुत कम रह गई है.

By: Sohail Rahman | Last Updated: October 6, 2025 6:31:21 PM IST



Bihar Poll Dates: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. इसके अलावा, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि दिवाली और छठ की छुट्टी में घर जाने वाले लोग क्या 6 नवंबर और 11 नवंबर तक वोट देने के लिए रुकेंगे? दिवाली 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. वहीं छठ की बात करें तो 25 से 28 अक्टूबर, 2025 तक छठ पर्व मनाया जाएगा.

बिहार में छठ और दिवाली में घर जाने वाले लोग वोट के लिए रुकेंगे?

बिहार में छठ को महापर्व कहा जाता है. बिहार से बाहर रहकर रोजगार करने वाले लोग कम से कम छठ के मौकों पर तो अपने घर आते ही हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने दिवाली और छठ के इतने दिनों के बाद मतदान की तारीख रखने से कई वोटर वोट देने से वंचित हो सकते हैं. क्योंकि कोई भी कंपनी इतने दिनों की छुट्टी नहीं देगी. ऐसे में दिवाली और छठ के लिए बिहार जाने वाले लोग वोट के लिए रुकेंगे. इसकी बेहद कम संभावना लग रही है.

बिहार से बाहर कितने वोटर रहते हैं?

बिहार से बाहर रहने वाले मतदाताओं की बात करें तो इसके लिए कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. लेकिन अनुमान के आधार पर मार्च 2025 में एक राजनीतिक पार्टी के अनुमान के अनुसार लगभग 20 मिलियन (2 करोड़) बिहारी प्रवासी राज्य के बाहर रहते हैं. उसी अनुमान के अनुसार, इन प्रवासियों में से लगभग 65% बिहार में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. इसका अर्थ हुआ कि लगभग 13 मिलियन (1.3 करोड़) प्रवासी बिहार में मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं, भले ही वे राज्य से बाहर रह रहे हों.

SIR में कितने लोग अपने पते में नहीं मिले?

आसान भाषा में कहें तो करीब 13 मिलियन मतदाता जो बिहार त्योहार मनाने तो आएंगे लेकिन वोट नहीं दे पाएंगे. क्योंकि शायद ही कोई होगा जो अपना काम-धंधा छोड़कर इतने दिनों तक बिहार में केवल और केवल वोट डालने के लिए रुकेंगे. कुल मिलाकर चुनाव आयोग ने इस मौकों पर बिहार के बाहर रहने वाले लोगों के बारे में नहीं सोचा. सीधा-सीधा मतलब यह हुआ कि करीब 1 करोड़ 3 लाख लोग वोट देने से वंचित रह जाएंगे. हालांकि, ये कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है.

बिहार में जून से जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में ऐसे लोगों के नाम कट गए थे, जो लोग बाहर रोजगार के लिए बाहर रहते हैं. बिहार के कुल 7.9 करोड़ मतदाताओं में से 4.5 प्रतिशत यानी लगभग 35.7 लाख मतदाता बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) के तीन अनिवार्य दौरे पूरे करने के बावजूद अपने दर्ज पते पर नहीं पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें :- 

Bihar Election 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, कब होगी वोटिंग? इस दिन आएंगे नतीजे

Bihar Chunav 2025: बिहार में मतदातों की संख्या 7.43 करोड़, जाने इनमें महिला और पुरुष वोटर्स का कितना है परसेंटेज; यहां देखें आकडे़

Advertisement