Home > Chunav > Bihar Chunav 2025: वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें? यहां जानें आसान तरीका

Bihar Chunav 2025: वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें? यहां जानें आसान तरीका

Bihar Voter List 2025: बिहार वोटर लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक करना बहुत आसान है. आप electoralsearch.eci.gov.in, voters.eci.gov.in या बिहार CEO वेबसाइट पर जाकर नाम या EPIC नंबर डालकर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. मोबाइल से भी NVSP ऐप डाउनलोड कर वोटर लिस्ट आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते है.

By: Mohammad Nematullah | Published: November 5, 2025 12:23:40 PM IST



Bihar Voter List 2025: भारत में हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है. लेकिन सबसे जरूरी शर्त यह है कि आपका नाम मतदाता सूची में है. बिहार इन दिन चर्चा में है क्योंकि इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने है. हाल ही में चुनाव आयोग (EC) ने लगभग 20 साल बाद बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू किया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल वास्तविक नागरिक ही मतदान कर सकें और फर्ज़ी नामों को हटाया जा सके. इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं?

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से हटाए गए नामों की सूची जारी की

चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बाद तैयार की गई मसौदा मतदाता सूची से हटाए गए नामों की सूची सार्वजनिक कर दी है. यह सूची अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आम जनता के लिए उपलब्ध है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने यह कदम 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया है. प्रकाशित सूची में उन सभी मतदाताओं के नाम शामिल है जिनके नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए थे.

Bihar Voter List 2025 PDF ये रहा ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक: 

Bihar Voter List 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट यहां दी गयी है:

  • क्रमांक                  वेबसाइट का नाम         वेबसाइट लिंक
  • बिहार मुख्य निर्वाचन अधिकारी      (CEO Bihar)     ceoelection.bihar.gov.in
  • भारत निर्वाचन आयोग    राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल (ECI NVSP)   voters.eci.gov.in
  • भारत निर्वाचन आयोग     वोटर सर्च पोर्टल           electoralsearch.eci.gov.in
  • Voter Helpline   मोबाइल ऐप   Google Play / Apple App Store
  • NVSP ऐप      Google Play / Apple App Store

बिहार मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें

 मतदाता निम्नलिखित तरीकों से आसानी से जांच कर सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नही

ईपीआईसी (वोटर आईडी) नंबर से कैसे जांच करें

  • आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in या electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं
  • अपना ईपीआईसी नंबर (वोटर आईडी नंबर) और सुरक्षा कोड दर्ज करें.
  • “खोजें” बटन पर क्लिक करें.
  • यदि आपका नाम सूची में है, तो आपकी मतदाता जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • एनवीएसपी पोर्टल से बिहार मतदाता सूची डाउनलोड करें देखें
  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर जाएं
  • होमपेज पर “मतदाता सूची में खोजें” विकल्प पर क्लिक करें.
  • आपके पास दो विकल्प होंगे
  • अपनी जानकारी से खोजें:  नाम, आयु या जन्मतिथि, राज्य (बिहार चुनें), ज़िला और विधानसभा क्षेत्र दर्ज करें.

ईपीआईसी नंबर से खोजें:  अपने मतदाता पहचान पत्र पर ईपीआईसी नंबर दर्ज करें.

  • सही जानकारी दर्ज करें और “खोजें” बटन दबाएं.
  • अगर आपका नाम मतदाता सूची में है तो बूथ का नाम, सीरियल नंबर और मतदाता पहचान पत्र संख्या स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • मोबाइल ऐप से अपना नाम कैसे जांचें
  • चुनाव आयोग का आधिकारिक ऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करे.
  • ऐप खोलें अपनी जानकारी दर्ज करें और सूची में अपना नाम खोजें.

एसएमएस के जरिए जांचें

आप अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या 7738299899 पर एसएमएस भी कर सकते है.

हालांकि यह सेवा कभी-कभी बंद हो सकती है इसलिए वेबसाइट या ऐप के जरिए जांच करना ज़्यादा सुरक्षित है.

अगर आपका नाम मतदाता सूची से गायब है तो क्या करें?

अगर आपका नाम मतदाता सूची से गायब है या कोई गलती है तो घबराएं नही. आप एनवीएसपी पोर्टल या ऐप के जरिए फ़ॉर्म 6 भरकर नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते है.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी देखें

आप बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर “नामावली में खोजें” विकल्प का इस्तेमाल करके भी अपना नाम देख सकते है.

केवल वे भारतीय नागरिक ही मतदान कर सकते हैं जिनका नाम मतदाता सूची में है. इसलिए समय पर अपना नाम अवश्य जांच लें.

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पूरा कर लिया है. जो 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत विस्तृत सत्यापन के बाद राज्य की मतदाता सूची से लगभग 65 लाख नाम हटाए जाने की उम्मीद है.

Advertisement