Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है. 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होना है. इससे पहले जेडीयू ने कुछ ऐसा किया है जिसने बिहार में सियासी हड़कंप मचा दिया है. जेडीयू ने पार्टी के भीतर बगावत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मौजूदा विधायक और दो पूर्व मंत्रियों समेत 16 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. निष्कासित किए गए ज़्यादातर नेताओं ने एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पार्टी ने निष्कासित नेताओं पर “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल होने और जेडीयू की विचारधारा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. निष्कासित नेताओं में भागलपुर ज़िले के गोपालपुर से वर्तमान विधायक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी शामिल हैं, जो कई विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं.
इन 16 नेताओं को पार्टी से निकाला गया
- शैलेश कुमार- पूर्व मंत्री
-
नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल- विधायक, गोपालपुर
-
हिमराज सिंह- पूर्व मंत्री
-
संजीव श्याम सिंह- पूर्व एमएलसी
-
महेश्वर प्रसाद यादव- पूर्व विधायक
-
संजय प्रसाद- पूर्व एमएलसी
-
श्याम बहादुर सिंह- पूर्व विधायक
-
रणविजय सिंह- पूर्व एमएलसी
-
सुदर्शन कुमार- पूर्व विधायक
-
प्रभात किरण
-
अमर कुमार सिंह
-
डॉ. आसमा परवीन
-
लब कुमार
-
आशा सुमन
-
दिव्यांशु भारद्वाज
-
विवेक शुक्ला