Home > Chunav > टूटेगा पहले चरण का भी रिकॉर्ड, बिहार के वोटर्स रचने जा रहे हैं इतिहास, शुरुआती 2 घंटे में ही मिल गया संकेत

टूटेगा पहले चरण का भी रिकॉर्ड, बिहार के वोटर्स रचने जा रहे हैं इतिहास, शुरुआती 2 घंटे में ही मिल गया संकेत

Bihar Assembly Elections 2025: दूसरे चरण के पहले दो घंटे के मतदान प्रतिशत को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दूसरे चरण में पहले चरण से भी ज्यादा मतदान होने वाला है.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 11, 2025 10:42:49 AM IST



Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण के पहले दो घंटे के मतदान प्रतिशत को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दूसरे चरण में पहले चरण से भी ज्यादा मतदान होने वाला है. बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत जारी हो चुका है. जिसमें बताया गया है कि अभी तक कुल 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ है.

पहले चरण से कितने प्रतिशत ज्यादा हुआ मतदान?

वहींं पहले चरण की बात करें तो पहले चरण में सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक यानी पहले दो घंटे में कुल 3.13% मतदाताओं ने वोट डाला था. जो कि दूसरे चरण के पहले दो घंटे के 14.55 प्रतिशत से कम है. जिससे बिहार के वोटरो ने साफ कर दिया है कि दूसरे चरण में बंपर वोटिंग होने वली है.

पहले चरण में रिकॉर्ड मदतदान

गौरतलब है कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था. इससे पहले बिहार में किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इतना अधिक मतदान कभी दर्ज नहीं किया गया था.अब दूसरे चरण में पहले चरण से भी तेज़ मतदान के साथ एक नया इतिहास रचने वाला है.

हर दो घंटे में मतदान के आंकड़े जारी

बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है.चुनाव आयोग हर दो घंटे में मतदान के आंकड़े जारी कर रहा है. अभी तक सुबह 9 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके बाद सुबह 11 बजे, दोपहर 1 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 5 बजे मतदान के आंकड़े जारी किए जाएंगे. अंत में अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे.

‘सड़कों पर दौड़ रहे थे जले हुए लोग’, दिल्ली ब्लास्ट के चश्मदीदों ने बताया कैसा था मंजर? सुन मुंह को आ जाएगा कलेजा

किस जिले में कितना मतदान?

निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 15.04%, पूर्वी चंपारण में 14.11%, शिवहर में 13.94%, सीतामढ़ी में 13.49%, मधुबनी में 13.25%, सुपौल में 14.85%, अररिया में 15.34%, किशनगंज में 15.81%, पूर्णिया में 15.54%, कटिहार में 13.77%, भागलपुर में 13.43%, बांका में 15.14%, कैमूर (भभुआ) में 15.08%, रोहतास में 14.16%, अरवल में 14.95%, जहानाबाद में 13.81%, औरंगाबाद में 15.43%, गया में 15.97%, नवादा में 13.46% तथा जमुई में 15.77% मतदान हुआ है.

हर तरफ लाशें ही लाशें, भागते हुए दिखे जलते हुए लोग; जानिए लाल किला ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?

Advertisement