रोहिणी आचार्य के अलावा लालू यादव की और कितनी बेटियां? कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, जानें- तेज प्रताप की बहनें क्या करती हैं?

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद अब लालू परिवार में कलह शुरू हो गई है. बीते दिन लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से अपना नाता तोड़ लिया है.

Published by Divyanshi Singh

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद अब लालू परिवार में कलह शुरू हो गई है. बीते दिन लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से अपना नाता तोड़ लिया. इसके लिए उन्होंने संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया है.  इसके बाद अब हर कोई लालू यादव के परिवार के बारे में बात कर रहे तो चलिए जानते हैं कि लालू यादव के परिवार में कितने लोग हैं और क्या काम करते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति के सबसे चर्चित चेहरे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है. 6 और 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.

लालू के कितने 9 बच्चे हैं?

लालू की शादी 1 जून 1973 को राबड़ी देवी से हुई थी.राबड़ी भी सीएम की कुर्सी संभाल चुकी हैं. राबड़ी ने सियासी उठापटक के बीच 25 जुलाई 1997 को सीएम के रूप में शपथ ली थी.लालू प्रसाद यादव की 7 बेटियां और 2 बेटे हैं. लालू की सभी बेटियों में उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ही राजनीति में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं.वहीं लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव तो बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में जाना-माना चेहरा हैं.

मीसा भारती

लालू यादव और राबड़ी देवी की बड़ी बेटी मीसा भारती सक्रिय रूप से राजनीति में सक्रिय हैं. वह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. 1999 में उन्होंने शैलेश कुमार से विवाह किया, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अपनी खुद की कंपनी चलाते हैं. उनकी दो बेटियाँ और एक बेटा है.

तेज प्रताप यादव

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया है. 

तेजस्वी यादव

लालू के दूसरे बेटे तेजस्वी यादव को बिहार के महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे. वह बिहार की राजनीति में एक प्रमुख हस्ती हैं. तेजस्वी और राजश्री ने 2021 में दिल्ली में विवाह किया. उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म 2023 में हुआ, जिससे परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ. तेजस्वी दूसरी बार पिता बने.

रोहिणी आचार्य

लालू और राबड़ी की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने 2024 का चुनाव सारण लोकसभा क्षेत्र से लड़ा. अपने पिता को किडनी दान करने के कारण वह सुर्खियों में आईं. 2002 में, उन्होंने औरंगाबाद के कंप्यूटर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की. रोहिणी अपने पति और तीन बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) के साथ सिंगापुर में रहती हैं. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है, लेकिन प्रैक्टिस नहीं की. रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और खुलकर अपनी राय रखती हैं.

चंदा यादव

लालू की तीसरी बेटी चंदा यादव ने 2006 में विक्रम सिंह से शादी की. विक्रम एक पायलट हैं. कानून की डिग्री रखने वाली चंदा यादव राजनीति में ज़्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अपने परिवार के समर्थन में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं.

रागिनी यादव

लालू प्रसाद यादव की चौथी बेटी रागिनी यादव ने 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल से शादी की. रागिनी के पति राहुल यादव भी समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं. राहुल मुरादनगर में एक व्यवसाय चलाते हैं, जहाँ लालू की बेटी रागिनी भी मदद करती हैं.

हेमा यादव

लालू यादव की पांचवीं बेटी हेमा यादव ने मेसरा स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनका विवाह दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार के सदस्य विनीत यादव से हुआ है. दामाद भी राजनीति में सक्रिय हैं. हेमा फिलहाल अपने परिवार की देखभाल में व्यस्त हैं.

अनुष्का राव

लालू यादव की छठी बेटी धन्नू हैं, जिन्हें अनुष्का राव के नाम से भी जाना जाता है. उनका विवाह हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव से हुआ है. चिरंजीव राव रेवाड़ी (हरियाणा) से विधायक हैं. वह हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. धन्नू, जिन्हें अनुष्का राव के नाम से भी जाना जाता है, तेजस्वी यादव से मिलती-जुलती हैं. उनके पास इंटीरियर डिज़ाइन में स्नातक की डिग्री है.

राज लक्ष्मी

लालू और राबड़ी की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव का विवाह दिवंगत मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुआ है. वह समाजवादी पार्टी के नेता हैं. राज लक्ष्मी के पास एमबीबीएस की डिग्री है, हालाँकि वह मेडिकल प्रैक्टिस नहीं करती हैं.

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026

Realme C71 vs Realme C61: कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? फीचर्स, बैटरी और परफॉर्मेंस की पूरी तुलना

Realme C71 vs Realme C61: कम बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme ने दो फोन लॉन्च…

January 19, 2026