Home > Chunav > Bihar Election 2025: राहुल गांधी के बाद अब मायावती की बारी, आज से शुरू करेंगीं यात्रा, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

Bihar Election 2025: राहुल गांधी के बाद अब मायावती की बारी, आज से शुरू करेंगीं यात्रा, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

BSP Bihar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी बिहार में आज से 'सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा' शुरू करने जा रही है।

By: Sohail Rahman | Published: September 10, 2025 9:31:47 AM IST



Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Chunav 2025) से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे इंडी गठबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ‘सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा’ शुरू करने का एलान किया है। बसपा की बिहार इकाई के प्रभारी अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि यह यात्रा बुधवार को कैमूर से शुरू होगी और अगले 11 दिनों में 13 जिलों से होकर गुजरेगी। इसके अलावा, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और सांसद रामजी गौतम करेंगे। आकाश आनंद जनसभाओं को संबोधित करेंगे और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठित करेंगे।

13 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा

बसपा की बिहार इकाई के प्रभारी ने इस यात्रा के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा 11 दिनों में 13 जिलों से होकर गुजरेगी। बताया जा रहा है कि इस यात्रा की शुरुआत कैमूर जिले से होगी और वैशाली में इसका समापन होगा। इसके अलावा, जिन जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी उन जिलों के नाम कैमूर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, छपरा, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने और उन्हें उनका अधिकार दिलाने का एक प्रयास है।

बसपा का बयान आया सामने

बिहार में आज से शुरू हो रही इस यात्रा के बारे में बसपा का बयान भी सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि इस यात्रा का उद्देश्य बी.आर. अंबेडकर के सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण और उनके संवैधानिक मूल्यों को राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाना है। अपने वादे का जिक्र करते हुए बसपा ने कहा है कि लोगों की आबादी के हिसाब से उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी और 243 विधानसभा सीटों पर सामाजिक न्याय की वही नीति अपनाई जाएगी।

सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला

गांवों और कस्बों में माहौल बनाने के लिए हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़े पैमाने पर संगठित किया जा रहा है। आपको बतातें चलें कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में बसपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है और किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें :-

Nepal protest: कौन हैं अशोक राज सिगडेल? केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद संभाल रहे नेपाल की कमान

कितनी संपत्ति के मालिक हैं भारत के अगले उपराष्ट्रपति CP Radhakrishnan? इनके पास नहीं है एक भी निजी वाहन

Advertisement