Home > बिहार > बिहार में हत्या, अपहरण और रंगदारी के तीन नए मंत्रालय बनेंगे…जानें गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा?

बिहार में हत्या, अपहरण और रंगदारी के तीन नए मंत्रालय बनेंगे…जानें गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा?

Bihar Election News: अमित शाह ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को सत्ता मिली तो बिहार में “हत्या, अपहरण और रंगदारी” के तीन नए मंत्रालय बनेंगे.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 2, 2025 6:56:37 PM IST



Amit Shah On Bihar Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (2 नवंबर 2025) को बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली में चुनावी सभाओं के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को सत्ता मिली तो बिहार में “हत्या, अपहरण और रंगदारी” के तीन नए मंत्रालय बनेंगे. शाह ने लोगों से अपील की कि वे राजग (NDA) को वोट देकर बिहार को फिर से ‘जंगलराज’ में जाने से बचाएं.

‘राजग की सरकार बनी तो बाढ़ नियंत्रण मंत्रालय बनेगा’

शाह ने कहा कि राजग की सरकार बनी रही तो बिहार को बाढ़मुक्त बनाने के लिए एक अलग “बाढ़ नियंत्रण मंत्रालय” स्थापित किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बिहार को विकास की राह पर लाया है और अब राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से मुक्त करने का रोडमैप तैयार है.

‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित’

गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों अपने बेटों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन देश और बिहार में ये पद खाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त हुआ है और अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं.

कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर RJD ने कैसे छीन ली CM की कुर्सी ? मोदी का महागठबंधन पर सबसे बड़ा हमला

‘महागठबंधन में तालमेल की भारी कमी’ 

वैशाली की सभा में शाह ने ‘महागठबंधन’ में अंदरूनी कलह का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन के घटक दलों में तालमेल की भारी कमी है. उन्होंने दावा किया कि राजद शासनकाल में अपहरण, हत्या और अत्याचार आम थे, जबकि एनडीए सरकार ने कानून-व्यवस्था मजबूत की है.

‘राजग दलों को पांच पांडव’

शाह ने यह भी कहा कि जीएसटी में कटौती से बिहार के लीची उत्पादकों को लाभ मिलेगा और मुजफ्फरपुर में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से “मेगा फूड पार्क” विकसित किया जा रहा है. उन्होंने यह घोषणा भी की कि सीतामढ़ी (माता सीता की जन्मभूमि) से अयोध्या तक विशेष “वंदे भारत ट्रेन” शुरू की जाएगी. अंत में उन्होंने राजग दलों को “पांच पांडव” बताते हुए कहा कि भाजपा, जद(यू), लोजपा (रामविलास), ‘हम’ और कुशवाहा की पार्टी मिलकर बिहार को समृद्ध बनाएंगी.

Dularchand Murder Case: मिलिए पटना के डीएम और एसएसपी से जिन्होंने अनंत सिंह को रातों-रात करवाया अरेस्ट

Advertisement