Home > Chunav > सवर्ण कन्या पर दिल हार बैठे थे CM नीतीश के खासमखास ये दलित नेता, जानिए फिर कैसी हुई शादी?

सवर्ण कन्या पर दिल हार बैठे थे CM नीतीश के खासमखास ये दलित नेता, जानिए फिर कैसी हुई शादी?

politicians Love Story: नीता ने यह भी बताया कि शादी से पहले वे अक्सर दिल्ली में रहती थीं. उन्हें गाने का बहुत शौक है, इसलिए अशोक चौधरी उन दिनों उनके लिए गाने रिकॉर्ड करके भेजा करते थे.

By: Ashish Rai | Published: October 7, 2025 10:51:18 PM IST



Ashok Choudhary love story: चुनाव आयोग ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, बिहार में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 6 नवंबर तो दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर के लिए वोटिंग होगा. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे. इस घोषणा के बाद, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने जीत का दावा किया है, वहीं नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है जिससे वह सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में आ गए हैं.

Bihar Chunav 2025: तो इस तरह प्रशांत किशोर जीतेंगे बिहार का दंगल, ‘विनिंग फॉर्मूला’ सुन नीतिश-तेजस्वी के उड़ेंगे होश

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए, अशोक चौधरी ने कहा, “इस बार एनडीए 2010 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 200 सीटें जीतेगा; महागठबंधन को कुछ नहीं मिलेगा.” इसके बाद, वह लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं और जनता के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं.

अशोक चौधरी बिहार की राजनीति में एक जानी-मानी हस्ती हैं और अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह दलित समुदाय के प्रमुख लोगों में से एक हैं. व्यापार जगत से राजनीति में आए अशोक चौधरी असल ज़िंदगी में काफी रोमांटिक हैं. आपको बता दें कि उन्होंने ऊँची जाति की महिला नीता से प्रेम विवाह किया था.

“अशोक चौधरी की मुलाकात खूबसूरत नीता से हुई”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशोक चौधरी की मुलाकात खूबसूरत नीता से एक दोस्त के घर पर हुई थी. शुरुआत में ही उन्हें उनसे प्यार हो गया. वे दोस्त बन गए और सात साल तक उनका प्रेम संबंध चला. जब उनके परिवार को इस बारे में पता चला, तो हंगामा मच गया, लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि जब तक उनके परिवार वाले उनकी बात नहीं मानेंगे, तब तक वे शादी नहीं करेंगे. हालाँकि, उन्हें शादी के लिए सात साल इंतज़ार करना पड़ा. बाद में, उनके परिवारों को उनके प्यार के आगे झुकना पड़ा.

“मुझे वे बहुत ही सरल और सभ्य लगे”

अशोक चौधरी की पत्नी नीता ने एक इंटरव्यू में ऊँची जाति के लोगों के प्रति उनके प्रेम के बारे में कहा, “जब मैं उनसे मिली, तो मुझे वे बहुत ही सरल और सभ्य लगे. मैं उनकी ईमानदारी से प्रभावित हुई.” हालाँकि मैं चाहती थी कि वे व्यवसाय करें, लेकिन जब उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया, तो मैंने उनका साथ दिया.

अशोक चौधरी उन्हें गाने रिकॉर्ड करके भेजते थे

नीता ने यह भी बताया कि शादी से पहले वे अक्सर दिल्ली में रहती थीं. उन्हें गाने का बहुत शौक है, इसलिए अशोक चौधरी उन दिनों उनके लिए गाने रिकॉर्ड करके भेजा करते थे. अशोक चौधरी अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी नीता को भी देते हैं. उन्होंने जीवन की हर चुनौती का साथ मिलकर सामना किया है, यही वजह है कि उन्हें ‘पावर कपल’ कहा जाता है.

शांभवी चौधरी की शादी एक भूमिहार लड़के से हुई है

बता दें कि अशोक और नीता की बेटी शांभवी चौधरी भी समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और उनकी शादी भी एक उच्च जाति के व्यक्ति से हुई है। वह पूर्व आईपीएस अधिकारी कुणाल किशोर की बहू हैं. उनके पति का नाम सायन कुणाल है. फ़िलहाल, अशोक चौधरी की प्रेम कहानी अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहती है और लोग समय-समय पर इसका ज़िक्र करते रहते हैं.

NDA, INDIA अलायंस या जनसुराज, Bihar Election में किस ओर करवट ले सकता है जनता का मूड? चौंका देंगे ये फैक्टर!

Advertisement