Home > क्राइम > मजदूर की अलमारी से मिले 500 रुपये के नोटों के बंडल, गिनते-गिनते थक गई पुलिस; दूसरों के घर में बर्तन धोती है पत्नी

मजदूर की अलमारी से मिले 500 रुपये के नोटों के बंडल, गिनते-गिनते थक गई पुलिस; दूसरों के घर में बर्तन धोती है पत्नी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मजदूर जिनकी पत्नी दूसरों के घरों में बर्तन धोने का काम करती है. उसकी अलमारी से 14 लाख रुपये मिले हैं.

By: Sohail Rahman | Published: December 9, 2025 10:58:58 PM IST



Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसके बारे में सुनकर हर कोई भौचक्का हो जा रहा है. दरअसल, पूरा मामला ये है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मज़दूर के घर से 14 लाख रुपये की नकदी मिली है. जिसके बाद पुलिस से लेकर जनता तक सब हैरान और परेशान हैं और सभी ये सोचने पर मजबूर है कि आखिर एक मजदूर के घर में इतनी बड़ी मात्रा में नोट कहां से आया?

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी सामने आ रही है कि मजदूर का परिवार ज़िले के मधुबन नारियल कोठी में अटल आवास में रहता है. मजदूर के घर से मिले 14 लाख रुपये 500-500 रुपये के नोटों में थे. पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी सामने आ रही है कि सर्च के दौरान उन्हें मजदूर की अलमारी में पैसे मिले. मामला शहर के थाना शहर का है.

यह भी पढ़ें :- 

78 साल बाद भी अपमानजनक गांवों के नाम कायम; NHRC ने शुरू की बदलने की मुहिम

मजदूर ने पुलिस को क्या बताया?

मज़दूर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पैसे उसके नहीं थे, बल्कि उसकी पत्नी लाई थी. हालांकि, उसकी पत्नी फरार है. पुलिस ने मज़दूर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. मज़दूर की पहचान विजेंद्र बैस के तौर पर हुई है. पुलिस को जानकारी मिली कि यह कपल किसी संदिग्ध काम में शामिल है, जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

दूसरे के घरों में बर्तन धोने का काम करती है मजदूर की पत्नी

विजेंद्र बैस ने पुलिस को बताया कि वह मज़दूरी करता है और उसकी पत्नी दूसरों के घरों में बर्तन धोने का काम करती है. इसके अलावा, लोगों का कहना है कि दोनों कुछ समय से अक्सर पैसे खर्च कर रहे थे. उन्होंने एक नया स्कूटर खरीदा और दूसरी जगह घर बना रहे थे. पुलिस को इसकी जानकारी हो गई. उनकी एक्टिविटी पर शक होने पर पुलिस ने जांच शुरू की. शनिवार शाम को टीम ने मजदूर के घर पर रेड मारी.

पुलिस ने मजदूर को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस को अलमारी में एक बैग के अंदर 500 रुपये के नोटों के बंडल मिले. कुल रकम 14 लाख रुपये थी. पुलिस ने जब पूछताछ की, तो विजेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी पैसे लाई थी. उसने बताया कि उसकी पत्नी उसे अलमारी छूने नहीं देती थी और हमेशा उसे लॉक करके रखती थी. पुलिस ने यह भी कहा कि पैसों से अजीब सी बदबू आ रही थी, जिससे पता चलता है कि वे लंबे समय से वहां रखे थे. पुलिस के मुताबिक, मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी पत्नी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसके गिरफ्तार होने से पैसे का सोर्स और स्कैम के पीछे के नेटवर्क का पता चलेगा.

यह भी पढ़ें :- 

कौन था नक्सली देवजी, आखिर क्यों कहा जाता था सबसे खूंखार? गोवा से केरल तक कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

Advertisement