Home > जॉब > Job 2025: 100 से ज्यादा पदों पर SBI ने निकाली भर्ती, अंतिम तारीख से पहले कर दें आवेदन; जानें पूरी प्रक्रिया

Job 2025: 100 से ज्यादा पदों पर SBI ने निकाली भर्ती, अंतिम तारीख से पहले कर दें आवेदन; जानें पूरी प्रक्रिया

SBI Apply Online: भारतीय स्टेट बैंक ने 103 पदों के लिए भर्ती निकाली है. बैंक में नौकरी पाने की चाह रखने वालों की लिए ये काफी अच्छा मौका है. उम्मीदवार 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By: Preeti Rajput | Published: October 29, 2025 11:27:26 AM IST



SBI Investment Officer Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो भारतीय स्टेंट बैंक (State Bank Of India) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है. इस बैंक ने हाल ही में निवेश अधिकारी, रिलेशनशिप मैनेजर, टीम लीड और अन्य कई पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप सीधा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं.

कितने पदों पर की जाएगी भर्ती?

एसबीआई ने इस बार कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. रिलेशनशिप मैनेजर-टीम लीड, निवेश विशेषज्ञ, निवेश अधिकारी और परियोजना विकास प्रबंधक जैसे कई पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और अनुभव होना बेहद जरुरी है. लेकिन सिर्फ 103 पदों पर भर्ती की जाएगी. जल्द से जल्द आवेदन कर दें. 

कौन-कौन कर सकता है आवेदन? 

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार रखी गई है. उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सीए (CA), सीएफए (CFA), एमबीए (MBA) या पीजीडीएम (PGDM) की डिग्री होना जरुरी है. साथ ही बैंकिंग में अनुभव रखने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को एक सलाह भी दी गई है. एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर आप पूरी जानकारी पा सकते हैं. 

BSNL में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर! बिना परीक्षा मिलेगी 50 हजार तक सैलरी, जल्दी करें आवेदन

आवेदन शुल्क 

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 750 रुपये फॉर्म फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग) वर्ग के फॉर्म पूरी तरह से फ्री रखा गया है। 

आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवार सबसे पहले sbi.co.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Career’ सेक्शन में जाकर एससीओ भर्ती पर किल्क करें.
  • नया पंजीकरण (Registration) करें और लॉगिन आईडी बनाएं.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें.

RRB NTPC Vacancy: युवाओं में खुशी की लहर, रेलवे में 3058 पदों पर आज से आवेदन शुरू; बिना गलती के भरें ऑनलाइन फॉर्म

Advertisement