Fastag-KYV : 31 अक्टूबर से देशभर में सभी वाहन मालिकों के लिए नो योर व्हीकल (Know Your Vehicle – KYV) प्रोसेस को पूरा करना जरूरी कर दिया गया है. जो वाहन मालिक ये प्रोसेस नहीं करेंगे, उनके FASTag निष्क्रिय (invalid) हो जाएंगे और उन्हें टोल टैक्स नकद में देना पड़ेगा. ये कदम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स में हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया है.
क्या है KYV प्रक्रिया?
KYV एक सत्यापन प्रक्रिया है, जिसमें वाहन मालिक को ये साबित करना होता है कि उसका FASTag उसी वाहन से जुड़ा है, जिसके लिए वो जारी किया गया था. इसके लिए गाड़ी की फोटो, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और पहचान पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होते हैं.
कुछ मामलों में वाहन मालिक की फोटो भी मांगी जाती है. ट्रक पर कार का FASTag लगाने या एक टैग को कई वाहनों पर इस्तेमाल करने जैसी गलतियों को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है.
क्यों जरूरी है ये प्रक्रिया?
अधिकारियों के अनुसार, पहले FASTag जारी करते समय बैंकों और प्रदाताओं ने अधिक लोगों को डिजिटल भुगतान की ओर प्रोत्साहित करने के लिए नियमों में ढील दी थी. अब सरकार का उद्देश्य है कि सिस्टम को ज्यादा सेफ और पारदर्शी बनाया जाए.
KYV से ये सुनिश्चित होगा कि हर FASTag केवल उसी वाहन में उपयोग हो, जिसके नाम पर वो जारी हुआ है. इससे चोरी या बेचे गए वाहनों का पता लगाने में भी मदद मिलेगी और टोल वर्गीकरण (toll categorisation) में होने वाली गलतियां कम होंगी.
जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया
KYV पूरा करने के लिए वाहन मालिक को नीचे दिए दस्तावेज जमा करने होते हैं:
वाहन का RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
वैध पहचान प्रमाण (आधार, पैन या पासपोर्ट)
वाहन की सामने और साइड से फोटो, जिसमें नंबर प्लेट साफ दिखाई दे
कुछ मामलों में वाहन उपयोगकर्ता की फोटो
ये प्रक्रिया अपने FASTag प्रदाता की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर पूरी की जा सकती है. लॉगिन करने के बाद Update KYV या Know Your Vehicle ऑप्शन चुनकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं. ओटीपी या ईमेल सत्यापन के बाद FASTag की स्थिति ‘Active and Verified’ दिखने लगती है.
नियम न मानने पर परिणाम
यदि कोई वाहन मालिक KYV प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो उसका FASTag अपने आप निष्क्रिय हो जाएगा, चाहे उसमें बैलेंस क्यों न हो. ऐसे में वाहन चालक को टोल प्लाजा पर नकद भुगतान करना पड़ेगा.
फायदे क्या होंगे?
NHAI का कहना है कि KYV से FASTag प्रणाली और अधिक विश्वसनीय बनेगी. इससे –
टैग के दुरुपयोग पर रोक लगेगी,
हर वाहन के लिए अलग टैग सुनिश्चित होगा,
चोरी या बेचे गए वाहनों का पता लगाना आसान होगा,
टोल भुगतान में गलतियां कम होंगी.