Home > व्यापार > किस देश के पास है सबसे ज्यादा Gold Reserves, भारत कौन से नंबर पर है?

किस देश के पास है सबसे ज्यादा Gold Reserves, भारत कौन से नंबर पर है?

Highest Gold Reserves: दुनिया के कई देश आर्थिक सुरक्षा के लिए सोना जमा रखते हैं. अमेरिका के पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है, उसके बाद जर्मनी, इटली, फ्रांस, चीन, भारत और जापान का स्थान आता है.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 18, 2025 5:56:51 PM IST



Top 7 Countries with Highest Gold Reserves: कई देश अलग–अलग कारणों से सोने का भंडार (Gold Reserves) रखते हैं. लेकिन इससे पहले ये समझना जरूरी है कि गोल्ड रिजर्व क्या होता है. सोने का भंडार वो सोना होता है जिसे किसी देश का केंद्रीय बैंक या सरकार अपने पास वित्तीय संपत्ति (financial asset) के रूप में रखती है. ये सोना देश की मुद्रा को स्थिर रखने में मदद करता है और आर्थिक संकट के समय सुरक्षा भी प्रदान करता है. पहले एक व्यवस्था थी जिसमें देश की मुद्रा का मूल्य एक तय मात्रा के सोने से जुड़ा होता था, इसलिए देशों को अपने पैसे की सप्लाई संभालने के लिए बड़ा सोने का भंडार रखना पड़ता था.

 1. संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका)

अमेरिका के पास दुनिया के सबसे ज्यादा गोल्ड रिसर्व हैं लगभग 8,133 टन. 19वीं शताब्दी के अंत से ही अमेरिका सोना इकट्ठा करने लगा था. 1934 के Gold Reserve Act के बाद निजी स्वामित्व का अधिकांश सोना सरकार के पास आ गया. 1944 के Bretton Woods Agreement के दौरान डॉलर को सोने से जोड़ा गया, जिससे दुनिया का अधिकतर सोना अमेरिका में जमा होने लगा. आज भी ये सोना अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए भरोसे की आधारशिला माना जाता है.

 2. जर्मनी

जर्मनी लगभग 3,350 टन सोना रखता है, जो इसे दूसरे स्थान पर रखता है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जब जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा किया, तब सोने का बड़ा भंडार बनाना उसकी प्राथमिकता थी. इससे उसकी मुद्रा Deutsche Mark में वैश्विक भरोसा बढ़ा. आज भी जर्मनी का स्वर्ण भंडार उसकी आर्थिक सुरक्षा का अहम हिस्सा है.

 3. इटली

इटली के पास करीब 2,452 टन सोना है. युद्ध के बाद के वर्षों में जब देशों को अपनी मुद्रा को स्थिर रखना था, तब इटली ने भी बड़ी मात्रा में स्वर्ण भंडार बनाया. ये सोना आर्थिक संकट के समय देश को सहारा देता है और उसे विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाने में मदद करता है.

 4. फ्रांस

फ्रांस के पास लगभग 2,437 टन सोना है. Bretton Woods प्रणाली के दौरान फ्रांस ने डॉलर की जगह सोने को प्राथमिकता दी. यही कारण है कि आज उसके पास शानदार स्वर्ण भंडार है, जो उसके केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट का बड़ा हिस्सा है.

 5. चीन

चीन के आधिकारिक स्वर्ण भंडार 2,299 टन बताए जाते हैं, हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि वास्तविक मात्रा इससे अधिक हो सकती है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा सोना उत्पादक भी है. वो लंबे समय से सोना खरीदकर अपने विदेशी मुद्रा भंडार को विविध बना रहा है, ताकि डॉलर पर निर्भरता कम हो और युआन की अंतरराष्ट्रीय स्थिति मजबूत हो.

 6. भारत

भारत के पास लगभग 880 टन सोना है. भारतीय संस्कृति में सोने का खास महत्व है और अर्थव्यवस्था में भी ये एक सेफ संपत्ति माना जाता है. रिजर्व बैंक लगातार अपने स्वर्ण भंडार में वृद्धि कर रहा है ताकि वैश्विक आर्थिक उतार–चढ़ाव के समय सुरक्षा बनी रहे.

 7. जापान

जापान के स्वर्ण भंडार लगभग 846 टन हैं. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के कारण जापान सोने का उपयोग अपनी विदेशी मुद्रा संपत्तियों को संतुलित रखने और अस्थिर परिस्थितियों में सुरक्षा के रूप में करता है.

कुल मिलाकर स्वर्ण भंडार किसी भी देश की आर्थिक मजबूती का आधार होते हैं. ये न केवल मुद्रा को स्थिर रखते हैं बल्कि वैश्विक अनिश्चितता के समय भरोसा भी बढ़ाते हैं.

Advertisement