Tomato Seeds Price: लाल टमाटर न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है. बल्कि सब्जी और मांस का स्वाद भी बढ़ा देता है. कभी-कभी सब्जी मंडी में ये इतने सस्ते हो जाते हैं कि किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पाता है. जिससे उन्हें सड़क पर टनों टन1 टमाटर फेंकना पड़ता है. कभी-कभी यही टमाटर इतना महंगा हो जाता हैं कि आम लोग एक पाव टमाटर खरीदने में भी कतराने लगता है. लेकिन जिन टमाटर को किसान कम दाम के कारण सड़क पर फेंकने को मजबूर हो जाता हैं. उस टमाटर का हाइब्रिड बीज आज चांदी जैसी बहुमूल्य धातु को भी टक्कर दे रहा है.ऑनलाइन सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनिया ने हाइब्रिड टमाटर के बीजों की कीमत इतना ज़्यादा कर दिया है कि सर्राफा बाजार में बिकने वाली चांदी की कीमत भी उनके सामने फीकी पड़ जाती है.
कीमत एक किलो चांदी की
अगर टमाटर के बीजों की कीमत की तुलना चांदी की कीमत से करें तो मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. अखिल भारतीय सर्राफा संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 के अपने उच्चतम स्तर से चांदी ₹3,400 गिरकर ₹1,54,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया है. सोमवार को चांदी ₹1,57,400 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस हिसाब से सर्राफा बाजार में 10 ग्राम चांदी की कीमत लगभग ₹1,540 हो गया है.
एक किलो टमाटर की कीमत
अब अगर टमाटर की अच्छी किस्म के हाइब्रिड बीज की बात करें तो, बिग हाट डॉट कॉम टमाटर का टीओ-6242 हाइब्रिड बीज 2076 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसके अलावा हाइब्रिड ‘बीजमार्ट डॉट कॉम’ पर सिंजेन्टा टीओ-1057 एफ1 हाइब्रिड ₹1,500 प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. इस तरह से देखें तो एक हाइब्रिड टमाटर की अधिकतम कीमत ₹150,000 प्रति किलोग्राम से लेकर ₹207,600 प्रति किलोग्राम तक हो सकता है. हालांकि अगर आप हाइब्रिड टमाटर के बीज ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आपको ये ₹250 प्रति 10 ग्राम की दर से ₹25,000 प्रति किलोग्राम तक मिल जायेगा.
हाइब्रिड टमाटर के बीज की कीमते सचमुच चांदी से भी ज़्यादा हो गई है. जहां एक किलोग्राम चांदी ₹1.54 लाख में बिक रहा है. वहीं कुछ हाइब्रिड टमाटर के बीज की कीमत ₹1.5-2 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. यह स्थिति किसानों के लिए निश्चित रूप से आश्चर्यजनक है. लेकिन यह कृषि क्षेत्र में तकनीक और मांग के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है. यह रुझान बताता है कि कृषि बीज उद्योग भविष्य में नई ऊंचाइयों को छू सकता है.