Home > व्यापार > कम पैसों में शुरू करें ये 5 सबसे आसान Business औेर बदलें अपनी जिंदगी

कम पैसों में शुरू करें ये 5 सबसे आसान Business औेर बदलें अपनी जिंदगी

खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ज्यादा सोचने की बिलकुल जरूरत नहीं है। कौन-सा बिज़नेस करना है और कैसे करना है इसको लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

By: Anshika thakur | Published: September 10, 2025 5:38:03 PM IST



Small Business: अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो ज्यादा सोचने की बिलकुल जरूरत नहीं है। कौन-सा बिज़नेस करना है और कैसे करना है इसको लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। किसी भी बिज़नेस की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप उसमें कितना जुनून, मेहनत और टैलेंट लगाते हैं। आगे हम ऐसे छोटे बिज़नेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कम पैसों में शुरू किया जा सकता है और जो अब तक कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं।

भारत के टॉप स्मॉल बिज़नेस

1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट

खान-पीन जीवन की तीन जरूरी चीजों में से एक है इसलिए छोटे स्तर पर Breakfast Joint शुरू करना अच्छा बिज़नेस हो सकता है। अगर यह बिज़नेस स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के पास खोला जाए तो मुनाफा ज्यादा मिलने की संभावना होती है। जब तक आप अच्छा खाना देंगे तब तक आपके ग्राहक भी मिलते रहेंगे। शुरू में आपके पास बहुत सारे खाने के options होने भी जरूरी नहीं हैं। आप सिर्फ कुछ नाश्ते और स्नैक्स से भी शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसे कम हैं तो आप बिज़नेस के लिए लोन भी ले सकते हैं।

2. जूस Point

लोग आज-कल अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखने लगे हैं इसलिए सॉफ्ट ड्रिंक की जगह अब ताज़ा जूस ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी वजह से भारत में जूस पॉइंट जैसे छोटे बिज़नेस तेजी से सफल हो रहे हैं।

3. ऑनलाइन बिज़नेस

इंटरनेट से जुड़ना आज-कल बहुत जरूरी हो गया है और काफी बिज़नेस ऑनलाइन भी होते हैं। जो छोटे बिज़नेस इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं वह उन बिज़नेस से बेहतर होते हैं जिनका ऑनलाइन कोई नामोनिशान नहीं होता। इसलिए अब काफी छोटे बिज़नेस ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन कंपनियों को उनकी सेवाएं देते हैं। इसी कारण सोशल ब्लॉगर्स, मीडिया एक्सपर्ट, वेबसाइट डिजाइनर और डेवलपर की जरूरत बढ़ गई है। ये काम करने के लिए सिर्फ कंप्यूटर, सही सॉफ्टवेयर और तेज़ इंटरनेट की जरूरत होती है।

मिडल क्लास की जेब पर पड़ेगा अब कम बोझ! GST 2.0 से मिलेगी टैक्स में राहत

4. ब्लॉगिंग

अगर आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप वीडियो ब्लॉगिंग या ब्लॉगिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि आपको किसी खास टॉपिक पर लिखने या वीडियो बनाने की ज़रूरत नहीं है। कई बड़े कलाकार और stand-up कॉमेडियन भी अपनी पहचान बढ़ाने के लिए भी यह करते हैं। इसका मकसद होता है कि अच्छा कंटेंट बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग या वीडियो को देखें। कुछ वीडियो प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या के हिसाब से पैसा मिलता है जबकि ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के जरिए विज्ञापन से आमदनी होती है।

Gold Rate Today: 10 सितंबर 2025, ताजा Gold rate आपके शहर में

5. कुकरी क्लासेस

अगर आप अच्छे कुक हैं लेकिन रेस्तरां या फूड ट्रक शुरू नहीं करना चाहते तो आप कुकिंग क्लास भी शुरू कर सकते हैं। यह छोटा बिज़नेस खासकर शहरों में बहुत पसंद किया जा रहा है। आप ये क्लासेस घर या ऑनलाइन दोनों तरह से दे सकते हैं। साथ ही आप अपना ब्लॉग के जरिए भी बना सकते हैं जहां लोगों को खाना बनाना सिखा सकते हैं।

Advertisement