आरबीआई के पास कितना सोना है ?
आरबीआई इन सोने की ईटों को अपने विभिन्न जगहों पर बनी तिजोरी में रखता है। भारत के लोगों की तरह ही आरबीआई भी सोने की महत्व को समझता है और इसके भंडारण पर जोर देता है। जिसके वजह से सोने के भंडार में काफी उझाल देखने को मिल रहा है। इस समय आरबीआई का सोने का भंडार लगभग 870 टन पहुंच गया है।
भारत में सबसे ज्यादा करेंसी नोट
RBI ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म में अपने काम के साथ आरबीआई के सोने की तिजोरियों की झलक भी लोगों को दिखाई है। ‘RBI Unlocked: Beyond the Rupee’ नाम की सीरीज में आप आरबीआई के सेने के भंडार को देख सकते हैं। डॉक्यूमेंट्री में ये बताया गया है कि करेंसी नोट उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। डॉक्यूमेंट्री में इस बात का खुलासा किया गया है कि अमेरिका में लगभग 5,000 करोड़ नोट, यूरोप में 2,900 करोड़ नोट प्रचलन में हैं। वहीं भारत की बात करें तो यहां ये आकड़ा 13,000 करोड़ नोट तक पहुंच गया है। कुल मिलाकर देश में चलन में मौजूद करेंसी नोट का मूल्य 38.1 लाख करोड़ रुपये है।
🎬 Streaming Now!
💡 Go beyond the rupee and into the vaults of policy, innovation and resilience.
Presenting RBI Unlocked: Beyond the Rupee — a web series on the Reserve Bank of India.
🔗 https://t.co/gZw9s33758#RBI #RBIUnlocked #RBISeries #IndianEconomy #BeyondTheRupee pic.twitter.com/jaETW7OpHP— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 3, 2025
सोना सिर्फ धातु नहीं, देश की ताकत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारियों का कहना है कि सोना सिर्फ धातु नहीं, बल्कि देश की ताकत है। उनका मानना है कि देश में भले ही आर्थिक उतार-चढ़ाव क्यों न हों, सोना हमेशा अपना स्थायी मूल्य बनाए रखता है। RBI के आंकड़ों के मुताबिक, 20 जून को समाप्त सप्ताह में भारत के स्वर्ण भंडार का मूल्य 573 मिलियन डॉलर घटकर 85.74 बिलियन डॉलर रह गया।